Kapasan: क्षेत्र में नहीं हुई बरसात, जोरदार बारिश के लिए इंद्रदेव और बनास नदी की हुई पूजा
कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में अभी तक जोरदार बारिश नहीं हुई है. नदी तालाब खाली पडे हैं, जो क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे है. जोरदार बारिश की कामना को लेकर रविवार को कस्बावासियों ने बनास नदी पहुंचकर भगवान इंद्र देव और बनास नदी की पूजा अर्चना की है.
Kapasan: कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में अभी तक जोरदार बारिश नहीं हुई है. नदी तालाब खाली पडे हैं, जो क्षेत्रवासियों के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे है. जोरदार बारिश की कामना को लेकर रविवार को कस्बावासियों ने बनास नदी पहुंचकर भगवान इंद्र देव और बनास नदी की पूजा अर्चना की है.
प्रातः कस्बावासी हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर ढोल-नगाड़ों के साथ बनास नदी पहुंचे, जहां पंडित बालू राम शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ इंद्रदेव और बनास नदी की पूजा अर्चना की है. इस दौरान ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से भगवान इंद्र देव से क्षेत्र में अच्छी बरसात और खुशहाली की कामना की है. इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए खाली पडी बनास नदी में हवन यज्ञ किया गया.
यह भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत ने अपने आवास पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी
दूसरी ओर ग्रामीणों ने शाम के समय खेड़ाखुट चामुंडा माता की भी पूजा अर्चना कर कांसे का प्रसाद चढ़ाया गया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. इस दौरान प्रधान दिनेश बुनकर, सुरेश सुवालका, सरपंच बंशी लाल रेगर, सोमी सरपंच नारायण लाल कीर, कीर समाज जिलाध्यक्ष रतन लाल कीर, अमृत लाल सोनी, प्यारे लाल प्रजापत, हजारी लाल सालवी, शंकरलाल नाई, नारायण लाल कीर, पुखराज खटीक, जगदीश पूरी गोस्वामी, नारू लाल माली, भोनी राम पूर्बिया, दिनेश सुखवाल, रतन लाल पुरोहित, शंभूलाल आचार्य, हिरा लाल पुराहित, भेरू लाल खटीक, प्यारे लाल रेगर, सुरेंद्र जीनगर, भेरू लाल जीनगर, रोशन लाल ढोली आदि उपस्थित रहें.
Reporter: Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
स्वतंत्रता दिवस 2022: 1947 से पहले के चटखारे जिनके PM मोदी भी हैं मुरीद
राजस्थान की सास-बहू की जोड़ी ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा साफा
सांसद के बाद अब एक्स एमएलए पर जानलेवा हमला, अबतक जिंदा हूं तो सबके सामने बोल रही हूं- मेघवाल