MP की जावद पुलिस ने निम्बाहेड़ा में किया अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, स्थानीय आबकारी विभाग और पुलिस को भनक भी नहीं
चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखंड मुख्यालय के नजदीकी रानीखेड़ा गांव में अवैध शराब का निर्माण कर सप्लाई का कार्य चल रहा है लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले का आबकारी विभाग और निम्बाहेड़ा पुलिस इससे बेखबर थे.
Nimbahera: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा उपखंड मुख्यालय के नजदीकी रानीखेड़ा गांव में अवैध शराब का निर्माण कर सप्लाई का कार्य चल रहा है लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले का आबकारी विभाग और निम्बाहेड़ा पुलिस इससे बेखबर थे. पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश की जावद पुलिस ने इस गांव में एक मकान में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और संचालन सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
नीमच पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के अनुसार जिले की सीमा से लगे राजस्थान के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा में शराब निर्माण कारोबार चल रहा था, यहां से नकली शराब तैयार कर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर पैकिंग कर नीमच सहित अन्य जिलों में सप्लाई की जा रही थी. इस सूचना पर टीम ने दबिश देकर नकली शराब का जखीरा जब्त किया है. पुलिस कार्रवाई के दौरान यहां से पैकिंग मशीन सहित अन्य उपकरण भी मिले है.
गौरतलब है कि जावद पुलिस ने गत दिनों गणपत पुत्र भंवर निवासी अंबा नगर निंबाहेड़ा और गणेश पिता दलचु मीणा निवासी मरजीवी रोड निम्बाहेड़ा से 60 लीटर देशी शराब और एक बाइक जब्त की थी. पूछताछ में आरोपियों ने बाइक 5 अगस्त को अठाना रोड़ जावद से चोरी करना स्वीकार किया था और बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि निंबाड़ा के समीपस्थ रानीखेड़ा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री चल रही है, वहां से शराब खरीदकर नीमच जिले में सप्लाई करते है.
यह भी पढ़ें - Watch Viral Video : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, सीएम ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस पर नीमच एएसपी सुंदर सिंह एडीपीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में एसएचओ राजेश सिंह चौहान की अगुवाई में जावद थाना पुलिस गुरुवार दोपहर रानीखेड़ा गांव पहुंच गई और आरोपियों की निशानदेही पर टीम मौके पर पहुंची तो स्थिति देखकर चौक गए. रानीखेड़ा निवासी मनीष कुमावत द्वारा संचालित फैक्ट्री एक कमरे में अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.
यहां से पुलिस द्वारा रॉयल स्टैग शराब की 200 बोतल, उसमें भरा जाने वाला 21 लीटर स्प्रिट, 4 पेटी देसी शराब, करीब 34 लीटर और बोतल पैक करने की मशीन और अन्य सामग्री मौके पर पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने सारा सामान जब्त कर मनीष पुत्र पृथ्वीराज कुमावत को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
Reporter: Deepak Vyas
चित्तौड़गढ़ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
हनुमान बेनीवाल के बाद दिव्या मदेरणा के निशाने पर अभिषेक चौधरी, ट्वीटर पर कई को किया ब्लॉक
बॉडी पर फूल चिपकाकर उर्फी जावेद ने किया सबको शॉक, लोग बोले- लाल फूल, नीला फूल...उर्फी...
ऐसे पुरुषों को पाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं महिलाएं! क्या आपमें भी हैं ये खूबियां