Nimbahera: राजमाता सिंधिया के जन्मदिन पर BJP ने दी पुष्पांजलि, पूर्व UDH मंत्री हुए शामि
निम्बाहेड़ा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी शामिल हुए. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
Nimbahera News: निम्बाहेड़ा में राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी शामिल हुए. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
बड़ौली माधोसिंह मार्ग स्थित राजमाता सिंधिया उद्यान में स्थापित राजमाता सिंधिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान कृपलानी ने कहा कि राजमाता सिंधिया के सेवा भाव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए किए गए कार्यों से पार्टी को मजबूती मिली. उन्होंने कहा कि राजमाता ने अपने जीवनकाल में सदैव आमजन की सेवा करते व्यतीत किया, जिसके चलते वे आज भी आमजन के हृदय में निवास करती हैं.
राजमाता सिंधिया के पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिहर राव, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, प्रकाश धींग, नगर महामंत्री पारस विरवाल, मयंक अग्रवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र जाखड़, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, गोपाल पंचौली, एससी मोर्चा अध्यक्ष विजय बैरवा, प्रवक्ता कमलेश बनवार, ओम नाथ, दिनेश बैरागी, सन्नी ओटवानी, राहुल धोबी, रतन वैष्णव, श्यामलाल आशर्मा आदि सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter: Deepak Vyas
यह भी पढे़ंः
इस जगह करवा चौथ का व्रत रखने पर पति पर जाती है आफत, सुहागनें नहीं लगाती सिंदूर-बिंदी
हर दुल्हन को बिना शरमाए पर्स में रखनी चाहिए ये चीजें, क्या पता दूल्हा कब भड़क जाए