Kapasan: पंचायतराज आम चुनाव में बतोर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीत कर आई सीता वैष्णव के निधन के बाद खाली हुई सीट पर निर्वाचन विभाग द्वारा करवाए जा रहे उपचुनाव में चुनावी रंगत नजर आने लगी है, जहां एक ओर कांग्रेस प्रत्याशी किरण सुखवाल की चुनावी कमान प्रधान भैरू लाल चौधरी ने सम्भाल रखी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- उदयपुर में बाल विवाह रुकवाने को लेकर प्रशासन सतर्क, नाबालिग लड़की की शादी रुकवा माता-पिता को किया पाबंद


वहीं, भाजपा प्रत्याशी कंचन वैष्णव की कमान पचायत समिति के प्रतिपक्ष नेता शम्भु लाल जाट के कंधों पर है. दोनों ही दलों द्वारा अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोक दी गई है. भाजपा की ओर से किए गए कार्यालय के शुभारम्भ में पूर्व डेयरी चेयर मैन बद्री लाल जाट,पूर्व प्रधान मोहब्बत सिह राठौड, पंचायत समिति सदस्य दिनेश पारासर द्वारा किया गया. 


वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी किरण देवी के पक्ष में राष्ट्रीय प्रोन्नती धरोहर संरक्षण प्राधिकण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिह जाडावत ने पंचायत समिति के वार्ड का दौरा कर नुक्कड़ सभाएं ली. नुक्कड सभा को प्रधान चौधरी, पूर्व व्लॉक अध्यक्ष दिनेश चास्टा, उपप्रधान हर्षवर्धन सिह गाडन, जाट समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल सिहपुर, पूर्व सरंपच बालु चित्तौडिया, पूर्व पार्षद राजीव सोनी, बालारडा सरपंच उदयलाल जाट, निम्बाहेडा सरपंच दिनेश खटीक सहीत कई कार्यकत्ताओं ने नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया. चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा तैयारिया पूरी कर ली गई है. उपचुनाव में 2 हजार 400 महिलाएं व 2 हजार तीनसौ 66 पुरूष मतदाता मतदान करेंगे.
Report- Deepak Vyas