पहली दुकान में नहीं लगी लाग, तो दूसरी को बनाया निशाना, मोबाइल खरीदने के बहाने आया था चोर..फिर
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र में एक दुकानदार काफी खुश था कि ग्राहक आया है, जिसे हम भगवान मानते हैं, लेकिन क्या पता था कि ये ग्राहक के वेश में लुटेरा है. चोर है, जो मोबाइल खरीदने नहीं चुराने आया है. सीसीटीवी कैमरे में सब रिकॉर्ड हो गया. आप भी देखिए इस चोर को.
रावतभाटा: चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को पुराना बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान में खरीदारी करने आया एक युवक ने दुकानदार के सामने ही मोबाइल फोन लेकर भाग गया. इस दौरान दुकान मालिक दुर्गाप्रसाद टेलर ने युवक को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन युवक और उनके बीच काउंटर होने के कारण वो युवक को पकड़ नहीं सके. देखते ही देखते पलभर में युवक बाइक पर सवार होकर भागने में कामयाब हो गया. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
वहीं, घटना से पहले के दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए है, जिसमें पता चला कि शातिर युवक दूसरी मोबाइल फोन की दुकानों पर भी रेकी करने गया था. लेकिन वहां वो शायद किसी वजह से वारदात को अंजाम नहीं दे सका. पीड़ित दुकानदार दुर्गाप्रसाद टेलर ने बताया कि युवक पहले से ही मोबाइल लूटने की प्लानिंग बनाकर दुकान पर आया था. इसलिए उसने दुकान के बाहर स्टार्ट बाइक छोड़ दी. अंदर आने के बाद उसने किश्तों में मोबाइल फोन खरीदने की बात कही. जिस पर दुकानदार ने उसे मना कर दिया.
तब युवक ने दूसरा सेकंड हैंड मोबाइल दिखाने को कहा तो शॉप ऑनर ने उसे 11 हजार कीमत का एक मोबाइल फोन दिखाया. युवक मोबाइल को 2 से 5 मिनट तक चलाकर देखता रहा. दुकानदार को दूसरा मोबाइल फोन दिखाने को कहा. जैसे ही दुकानदान दूसरा मोबाइल फोन निकलने के लिए मुड़ा युवक हाथ में मौजूद मोबाइल को जेब में रख तेजी से शॉप के बाहर दौड़ पड़ा. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत दी. जिस पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
Reporter- Deepak Vyas
ये भी पढ़ें- राजस्थान में बेमौसम बारिश से फसल खराबे पर शुरू हुई सियासत, होने लगे नेताओं के दौरे