श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन समारोह
अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ जिला इकाई चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में ऋतुराज वाटिका में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद कार्यक्रम सहित बड़े धूमधाम से दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया. युवक संघ महामंत्री सूरजप्रकाश कांटिया ने बताया कि महास
चित्तौड़गढ़: अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण युवक संघ जिला इकाई चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में ऋतुराज वाटिका में गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद कार्यक्रम सहित बड़े धूमधाम से दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया.
युवक संघ महामंत्री सूरजप्रकाश कांटिया ने बताया कि महासभा के प्रांतीय मुख्य संरक्षक श्रीमान ओम प्रकाश जी उपाध्याय सेवानिवृत्त पुलिस उप अधीक्षक के प्रेरणा से युवक संघ द्वारा गुर्जरगौड़ समाज का परिवार सहित दिवाली स्नेह मिलन समारोह ऋतुराज वाटिका में आयोजित किया.
साथ ही इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे बच्चियों, महिलाओं एवं पुरुष वर्ग हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद के कार्यक्रम रखे गए. सांस्कृतिक एवं खेलकूद कार्यक्रम युवक संघ संरक्षक अशोक जोशी ने करवाएं.
मंच संचालन कवि नवीन सारथी ने किया
कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों में अध्यक्षता युवक संघ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान चेतन चौबे ने की, मुख्य अतिथि सीए सुशील जी शर्मा पूर्व सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़, विशिष्ट अतिथियों में महासभा जिला अध्यक्ष शशिरंजन तिवारी, बद्री लाल शर्मा, महासभा के महामंत्री नंदकिशोर जी जोशी, युवक संघ भीलवाड़ा नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशु जोशी, सत्यनारायण शर्मा एडीपीसी (शिक्षा विभाग), गुर्जरगौड़ समाज के संरक्षक एवं प्रबुद्ध शिवदत्त व्यास, कवि नंदकिशोर जी निर्जर, महिला महासभा से प्रदेश उपाध्यक्षा श्रीमती सुनीता जी चाष्टा, महिला महासभा की जिलाध्यक्ष तारा जोशी रहे.
युवक संघ महासचिव सुरेंद्र गिल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का माला पहनाकर व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया.स्वागत उद्बोधन युवा जिलाअध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने देते हुए पधारे हुए अतिथियों को उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया जिसमें सुशील शर्मा पूर्व सभापति ने गुर्जरगौड़ समाज हेतु सदैव तत्पर रहने और हमेशा युवक संघ का सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया.
प्रदेश अध्यक्ष युवक संघ चेतन चौबे ने युवक संघ के इस कार्यक्रम के लिए युवक संघ एवं समस्त गुर्जरगौड़ समाज चित्तौड़गढ़ को दीपावली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं युवक संघ हेतु आगे की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की.
रेस प्रतियोगिता में ये रहे विजेता
युवक संघ उपाध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बच्चे बच्चियों की चेयर रेस प्रतियोगिता में सानवी कांटिया विजेता रही, महिलाओं की चेयर रेस प्रतियोगिता में प्रिया गिल विजेता रही. पुरुष वर्ग में चेयर रेस में ओमप्रकाश व्यास चंदेरिया विजेता रहे. युवक संघ सलाहकार एडवोकेट संदीप उपाध्याय ने बताया कि तीन टांग की दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे अनिमेष जोशी एवं अविरल चाष्टा विजेता रहे.
कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश सचिव ओम शर्मा दुर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री योगेश शर्मा (RO),महासभा महामंत्री नरेशदत्त व्यास, प्रचार प्रसार मंत्री भरत चाष्टा, महासभा संयुक्त मंत्री ललित शर्मा, शांति लाल व्यास जिंक नगर और युवक संघ के पदाधिकारियों में संरक्षक रामलक्ष्मण त्रिपाठ, सलाहकार राजेंद्र व्यास, भरत कुमार शर्मा अरनोदा,युवक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष कालू लाल शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री प्रीतम पंचोली, सांस्कृतिक मंत्री पंडित अनिल जोशी, राकेश शर्मा सेंगवा हाउसिंग बोर्ड, उपाध्यक्ष नारायण जोशी कन्नौज, अरुण तिवारी बोदियाना, प्रदीप शर्मा रुद, धीरज शर्मा, सौरभ शर्मा, अरविंद शर्मा वैभव साउंड, वीरेंद्र जोशी, कैप्टन शर्मा, दीपक शर्मा बावलास, दीपक जोशी खूंटिया, सुमंत शर्मा, आशीष शर्मा आईडीबीआई बैंक, मुकेश शर्मा डेकडीखेड़ा, धीरज शर्मा डेकडीखेड़ा, चिराग व्यास, गौतम व्यास व महिला महासभा से महामंत्री अंकिता पंचोली सहित समस्त महिला महासभा पदाधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के पश्चात पधारे हुए अतिथियों एवं युवा साथियों का कोषाध्यक्ष जयवर्धन शर्मा ने आभार जताया.
Reporter- Deepak Vyas