चित्तौड़गढ़ में विश्व सिंधी सेवा संगम का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न, यह हुआ खास
विश्व सिंधी सेवा संगम चित्तौड़गढ़ का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को सायं 6 बजे यहां स्टेशन रोड़ स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ.
Chittorgarh: विश्व सिंधी सेवा संगम चित्तौड़गढ़ का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को सायं 6 बजे यहां स्टेशन रोड़ स्थित एक निजी होटल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और झूलेलाल भगवान की तस्वीर पर माला अर्पित कर और दीप प्रज्वलन कर की गई. इसके बाद प्रार्थना आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन की गायिका परविंदर कौर द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम गीत प्रस्तुत कर किया गया.
संस्थान के बोर्ड डायरेक्टर धैर्य कुमार ठक्कर द्वारा स्वागत उद्धबोधन दिया गया और इसके बाद जिलाध्यक्ष विजय मलकानी ने विश्व सिंधी सेवा संगम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई. बाद में मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने उद्धबोधन देते हुए कहा कि सबसे बड़ी सेवा है मानव सेवा, जो की ये संगठन 79 देशों में कर रहा है उन्होंने कहा कि हम भी सेवा संस्थान के माध्यम से सेवा के कार्य करते है और मैं जब भी राजनीति से रिटायर्ड होऊगा निश्चित रूप से विश्व सिंधी सेवा संगम से जुड़कर सेवा के कार्य करना चाहूंगा.
इसके बाद संगठन के अंतराष्ट्रीय चेयरमैन लॉयन डॉक्टर राजू मनवानी ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी और कहा कि एक पदाधिकारी को नौकर की तरह समाज की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने नव मनोनीत टीम को उनके कार्य करने के तरीकों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और चित्तौड़गढ़ टीम को मंच पर एक साथ मुख्य अतिथि श्रीचंद कृपलानी और विशिष्ट अतिथि राम गुरबानी के द्वारा नव मनोनीत चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष विजय मलकानी को मनोनीत कर उन्हें मेडल पहनाकर शपथ पत्र देकर उनकी टीम के साथ शपथ दिलवाई गई.
मलकानी द्वारा अपनी टीम में चित्तौड़गढ़ के 8 बोर्ड डायरेक्टर्स जयरामदास ने भनानी, धैर्य कुमार ठक्कर, खिल्लुमल वरलानी, सोहनलाल तनवानी, लक्ष्मण दास देवानी, मोती लाल खटवानी, दिलीप नेभनानी, किशोर वासवानी को लिया गया. संगठन में 4 उपाध्यक्ष महेश चेलानी, भगवानदास गिदवानी, गोपालदास मंगलानी और श्री चंद आहूजा को मनोनीत किया गया. वहीं मनोहर लाल सिंधी और विनोद मलकानी को महासचिव साथ ही 5 जिला मंत्री किशोर खटवानी, राजकुमार रोचलानी, सुरेश कृपलानी, लक्ष्मणदास टहिल्यानी और हरीश मंगलानी को बनाया तो मंडल अध्यक्षो में पारसोली अध्यक्ष दीपक सबनानी और छोटी सादड़ी अध्यक्ष डॉ.बृजेश परियानी को मनोनीत किया और अन्य को सदस्य मनोनीत किया गया.
बाद में आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन के गायको द्वारा पुराने गीतों का कार्यक्रम पेश किया गया, जिसमें विजय मलकानी, परविंदर कौर, मधुसूदन रांधड़, कैलाश लोठ, गौरीशंकर सोलंकी, रेखा सोलंकी, नरेश रामचंदानी, अभिषेक सेन, दिनेश कुमावत, बेबी नूरैन ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी श्रोताओं में सुखद जीवन संस्थान के एस. डी. वैष्णव, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सुरेश झंवर, जयरामदास नेभनानी, शर्मा जी और श्रीमती शर्मा, पदमा दशोरा, हीरो प्रबंधक अनिल सिसोदिया, मोहन वजीरानी और अर्बन कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक वनन्दना वजीरानी, कवि अब्दुल जब्बार, फुलवन्त सिंह सलूजा, बुधरमल भोजवानी, नंद किशोर निर्झर सुरेश उपाध्याय, विद्याधर दशोरा, महेंद्र भोजवानी, पार्षद मनोज भोजवानी, पुरषोतम नेभनानी, भानु नेभनानी, महेंद्र आहूजा, चिरंजीव तनवानी, राजकुमार गंगवानी, मुरलीधर खटवानी, इत्यादि शहर के कई गणमान्य नागरिक, संगीतप्रेमी उपस्थित थे.
Reporter: Deepak Vyas
यह भी पढ़ें -
कोटा-रावतभाटा मार्ग के बीच सफर करने वालों को रहना होगा ज्यादा अलर्ट, जानिए क्यों
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें