चूरू: बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, ये रहा खास...
चुरू के बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटि की ओर से 30 दिवसीय एसी फ्रिज रिपेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से 33 अभ्यर्थियों ने भाग लिया.
Churu: जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटि की ओर से 30 दिवसीय एसी फ्रिज रिपेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से 33 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. संस्थान के निदेशक रामदयाल बिश्नोई ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई तथा प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्गा देवी ढाका ने स्वरोजगार को आजीविका के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया. संस्थान के निदेशक विश्नोई ने बताया कि स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता क्षेत्र के बैंकों से दिलवाने में सहयोग किया जाएगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूनम चौधरी डीएम ऑफ़ आई राजीविका ने प्रशिक्षण को युवाओं के लिए लाभकारी बताया.
कार्यक्रम समन्वयक राजवीर सिंह राठौड़ ने संस्थान के आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा बताया कि अगले सप्ताह में मोबाइल रिपेयरिंग, विद्युत उपकरण मरम्मत, महिलाओं के लिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाना आादि को प्रशिक्षण चलाया जाएगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से कोई भी 18 से 45 वर्ष के युवक युवतियां आवेदन कर सकते हैं. संस्थान की तरफ से भोजन आवास प्रशिक्षण सामग्री यूनिफॉर्म आदि नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. अंत में मुख्य अतिथि ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण से निम्न आय वर्ग के बच्चों को बहुत बड़ा सम्बल मिलता है तथा रोजगार की नई राह खुलती है, जो कि हमारे जीवन में आजिविका का आधार बनाती है.
कार्यक्रम के समापन में संस्थान के स्टाफ सदस्य अनिल कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार नवाब खान, रामप्रताप आदि उपस्थित थे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती दुर्गा देवी ढाका जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका तथा श्रीमती पूनम चौधरी डीएम ऑफ़ आई राजीविका उपस्थित रहे।
Reporterr - Gopal Kanwar
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: OBC आरक्षण विसंगति: सूरतगढ़ में 600 अभ्यर्थी कर रहे आंदोलन, MLA का हरीश चौधरी पर आरोप
यह भी पढ़ें: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में फुल डे और हाफ डे सफारी बंद, होटल व्यवसाय को झटका