कल से होगा ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, चूरू में 1252 टीमों के बीच होगा मुकाबला
Churu: कल से ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज होगा. चूरू में 1252 टीमों के बीच अलग-अलग खेलों में मुकाबला होगा.
Churu: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राज्य में हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अंतर्गत अब 12 से 15 सितंबर तक होने वाले ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट्स को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में अब तक 1252 टीमों का गठन किया जा चुका है. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के अनुसार, कबड्डी में 406, शूटिंग वॉलीबॉल में 139, टेनिस बॉल क्रिकेट में 290, खो-खो में 195, वॉलीबॉल में 168 तथा हॉकी में 54 टीमों का गठन किया जा चुका है.
ऐतिहासिक ढंग से ग्राम पंचायत स्तर पर यह प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं, उसी तर्ज पर ब्लॉक स्तर पर भी इस आयोजन को सफल बनाना है. इसके लिए टीम गठन, टीमों के आने-जाने ठहरने जैसी व्यवस्थाएं, खेल मैदानों का चिन्हीकरण और तैयारी, रैफरियों की नियुक्ति के साथ-साथ खेल सामग्री का प्रबंधन जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई. आयोजनों का समुचित प्रचार-प्रसार होने के चलते खिलाड़ियों में काफी रुझान है. उन्होंने कहा कि समयबद्ध ढंग से समस्त तैयारी सुनिश्चित है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़े.
राजीव गांधी ओलोम्पिक खेलों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेल के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं उन खेलों में भाग लेने वालों से जहां खेलों के प्रति रुझान बढ़ रहा है. वहीं खेलों में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है जो कि खिलाड़ियों और खेलों के लिए सार्थक पहल है. इस तरह के खेलों के आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होंगें. वहीं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को भी आगे-आने का मौका मिलेगा. तो छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुअवसर होगा.
Reporter- Gopal Kanwar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी
यह भी पढ़ें- घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को बोलेरो में बांध खींच ले गए चोर, CCTV में कैद हुई घटना