Churu News:राजस्थान के रतनगढ़ एसडीएम की अनुषंसा पर जिला कलक्टर के द्वारा एक टीचर व एक प्रयोगषाला सहायक को सस्पेंड किया गया था. जिनको बहाल करने की मांग को लेकर आज दोपहर राजस्थान शिक्षक संघ शेखात ने जिला कलेक्टे्रट के सामने धरना प्रदर्षन किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कलेक्ट्रेट सभी दरवाजो पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू किया गया, जिससे कलेक्ट्रेट आने जाने वाले लोग काफी परेशान हुए.संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पोटलिया ने बताया कि प्रांतीय शिक्षक सम्मेलन में शिक्षा मंत्री के मौजूदगी में इस बात का ऐलान किया गया कि षिक्षक किसी भी तरह गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेगा. 


 



जिस पर 26 जनवरी 2023 के बाद जिले के षिक्षकों ने बीएलओ कार्य नहीं करने का निर्णय लिया. जिसके फलस्वरूप 13सौ षिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करवाया गया. मगर रतनगढ़ एसडीएम की अनुषंसा के आधार पर जिला कलक्टर ने जो दो टीचर को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है. वह एक दम से निदंनीय है. जिसकी जितनी निंदा की जाये कम है. 


 


पोटलिया ने कहा कि अगर जिला प्रषासन के द्वारा बुधवार शाम तक दोनों टीचरों के सस्पेंड आर्डर कैंसिल कर बहाल नहीं किया गया तो षिक्षक संघ उग्र प्रदर्षन करेंगे. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले चुनाव प्रषिक्षण कार्य का भी बहिष्कार करेंगे. षिक्षकों के उग्र आंदोलन को देखकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने भारी मात्रा में पुलिस जाप्त तैनात किया गया. 



इस दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के आगे जाम लगाकर आवागमन बंद कर दिया. इस दौरान कलेक्ट्रट के सभी मुख्य द्वार को बंद करने से लोगो का आवागमन नही हो सका.वहीं दूसरी ओर शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारियों से वार्ता शुरू की, जिस्मर एभी यक कोई निर्णय नही हुआ था.




शिक्षकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, कलेक्ट्रेट के पांचों गेट किये बंद
सस्पेंड टीचर को बहाल करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षकों ने बुधवार शाम जिला कलेक्टे्रट के मुख्य गेट पर जिला प्रषासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 



कलेक्टे्रट में घुसने को लेकर पुलिस के साथ षिक्षक नेताओं की झड़प भी हुई. जिसके बाद षिक्षक मुख्य गेट से कलेक्ट्रेट में घुस गये. जहां गेट बंद कर षिक्षक कलेक्ट्रेट के अंदर धरने पर बैठ गये. इसके बाद षिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट के पांचों गेटों को बंद करवा दिया.



 इसके बाद किसी को भी बाहर नहीं जाने दिया. इसके सुजानगढ़ एडीएम व षिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई. मगर पहले दौर की वार्ता विफल रही. इसके बाद षिक्षक फिर से कलेक्टे्रट के धरने पर बैठ गये.


यह भी पढ़ें:Barmer News: जिला परिषद बैठक में हुआ हंगामा, जिला प्रमुख और डीएम के बीच हुई तीखी बहस