Sardarshahr: शहर के राजकीय अस्पताल में मौसम के परिवर्तन का असर आमजन पर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसको लेकर राजकीय अस्पताल की ओपीडी 1000 से ऊपर रोजाना जाती हुई नजर आ रही है. 1000 से ऊपर रोजाना राजकीय अस्पताल में मरीज पहुंचकर अपना उपचार करवाते हुए और डॉक्टर से परामर्श लेते हुए नजर आ रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकीय अस्पताल के डॉ आरिफ खान ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में बरसात होने से ओर मौसम का परिवर्तन होने से राजकीय अस्पताल में मौसम परिवर्तन से होने वाली मौसमी बिमारियों के पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. इससे रोजाना अस्पताल की ओपीडी 1000 से ऊपर आ रही है. मौसम के परिवर्तन में आमजन को मौसमी बिमारियों से बचाव करना चाहिए. 


राजकीय अस्पताल के डॉ आरिफ खान ने बताया कि आमजन को मौसम के परिवर्तन में बचाव करना चाहिए. ठंडे पेय पदार्थों का मौसम परिवर्तन में कम उपयोग करना चाहिए. कूलर, एसी, पंखे में ज्यादा देर तक नहीं बैठना चाहिए. 


यह भी पढ़ेंः 3644 गायों की मौत, 80 हजार गायें बीमार, जिम्मेदारों का व्यवहार, मानो जैसे कुछ हुआ ही नहीं


घरों में छतों पर और गली में पानी का भराव हो रहा है, तो उसको खाली करना चाहिए, जिससे बरसात के मौसम में होने वाले मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके. अस्पताल में मौसम परिवर्तन होने के कारण उल्टी, दस्त सहित मौसम परिवर्तन के कारण मौसमी बीमारियों के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं. 


Reporter- Gopal Kanwar 


चुरू की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, दुखद अंत के साथ खत्म हो गई मूमल-महेंद्र की लव स्टोरी


Aaj Ka Rashifal: कुंभ राशि के लिए बढ़ेंगी परेशानियां, मिथुन राशिवालों के स्वभाव में रहेगा चिड़चिड़ापन