चिरंजीवी रन: कैशलेस उपचार का संदेश देकर लगाई दौड़, विजेताओं को मिला पुरुस्कार
आमजन को बड़े निजी अस्पताल में भी उपचार के लिये आर्थिक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा. सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि इस रन में निःशुल्क उपचार का संदेश देने के लिए स्कूली, कॉलेज विद्यार्थी, स्काउट व एनसीसी के कैडेट्स चिरंजीवी रन में भाग लिया.
Churu: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चिंरजीवी रन का आयोजन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पर किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि चिरंजीवी रन को जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला कलेक्टर सिहाग ने कहा कि आमजन के लिए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क उपचार में मददगार है.
आमजन को बड़े निजी अस्पताल में भी उपचार के लिये आर्थिक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा. सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि इस रन में निःशुल्क उपचार का संदेश देने के लिए स्कूली, कॉलेज विद्यार्थी, स्काउट व एनसीसी के कैडेट्स चिरंजीवी रन में भाग लिया. चिरंजीवी रन के नोडल प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने बताया कि चिरंजीवी रन जिला कलेक्ट्रेट से रवाना होकर प्रमुख मार्गों से होते हुये जिला खेल स्टेडियम पहुंची.
जिला खेल स्टेडियम में पुरस्कार वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस चिरंजीवी रन का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर बीसीएमओ जगदीश सिंह भाटी व नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल, टीटी के चीफ कोच रमेश पुनिया, बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, लोहिया महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी विनीत ढाका, राजकीय बागला उमावि के एनएसएस प्रभारी डॉ शमशाद अली, एनएसएस के पूर्व प्रभारी अमर सिंह कस्वां, मोहम्मद रिजवान, अधिवक्ता सददाम हुसैन, 108 एम्बुलेंस के कार्मिक सांवरमल व दरबार तथा संदीप मील आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई.
विजेता विद्यार्थियों को इनाम राशि दी
चिरंजीवी रन प्रभारी डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि रन में छात्र वर्ग में प्रथम निखील कुमार को 21 सौ रूपये की राशि, द्वितीय स्थान पर मुकेश कुमार को 11 सौ रूपये व तृतीय स्थान पर मोहित धायल को पांच सौ रूपये की राशि इनाम दी गई. इसी तरह छात्रा वर्ग में प्रथम प्रतिक्षा को 21 सौ रूपये, द्वितीय अनामिका को 11 सौ रूपये व तृतीय पूजा गोदारा व पूजा जाखड़ को पांच सौ रूपये का इनाम दिया गया. सांत्वना पुरस्कार संदीपी, शक्ति सिंह, जतिन, यश माटोलिया, मांगीलाल व छा़त्रा वर्ग में पूजा, नेहा कंवर, रितिका मीणा व प्रियंका को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों दिया गया.
Reporter- Gopal Kanwar
टेक की ये खबरें पढ़ें और जानिए मोबाइल ट्रिक्स
इस तरीके से मम्मी-पापा नहीं पढ़ पाएंगे गर्लफ्रेंड की चैट, ऐसे रखें चैट को सुरक्षित
अब आप WhatsApp के डिलीट किए मैसेज भी पढ़ सकते हैं, जानिए ये आसान तरीका
Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद
मोबाइल फोन से पता कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड, ये है सबसे आसान तरीका