Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1243902

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

 अगर आप भी अपने फोन में Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है.

Whatsapp यूजर्स के लिए ये नया फीचर करेगा आपकी पुरानी चैट ढूंढने में मदद

Whatsapp New Features: अगर आप भी अपने फोन में Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर का नाम फिल्टर चैट फीचर है.

क्या है फिल्टर चैट फीचर

कई यूजर्स Whatsapp का इस्तेमाल करते समय जो कम जरूरी चैट हैं उनको रीड नहीं करते हैं. ऐसे में नई चैट आने पर वो अनरीड चैट नीचे हो जाती है. इसके बाद कई यूजर्स को उस चैट को ढूंढने में समय लग जाता है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए Whatsapp ने नया फिल्टर चैट के फीचर की सौगात अपने यूजर्स को दी है.

कैसे करेगा फिल्टर चैट ऑप्शन काम

फिल्टर चैट फीचर की मदद से अब आप अपने चैट को फिल्टर कर पाएंगे. अनरीड चैट यानी जिन चैट को आपने रीड नहीं किया है फिल्टर चैट की मदद से उस चैट को आप आसानी से ढूंढ सकते हैं. साथ ही इस ऑप्शन की मदद से यूजर्स का समय भी बचेगा. इस ऑप्शन को यूज करने के लिए यूजर को अपने कम्प्यूटर से Whatsapp पर लॉगइन करना होगा.

fallback

इसके बाद Whatsapp पर लॉगइन करने के बाद यूजर्स को चैट सर्च के पास में चैट फिल्टर का आइकन बना हुआ दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे. ये चार ऑप्शन अनरीड चैट, ग्रुप चैट, कॉन्टेक्टस, अनसेव कॉन्टेक्ट के नाम से शो होंगे. ध्यान रहे की यूजर का Whatsapp अकाउंट अपडेट होना चाहिए. हालांकि कई बार टैक्निकल एरर के कारण ये ऑप्शन शो नहीं भी हो सकता है. Whatsapp के इस फीचर के आने के बाद कई यूजर्स खुश हैं क्योंकि ये उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प के रूप में है. 

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news