चिरंजीवी बीमा योजना पर चूरू कलेक्टर ने अस्पतालों को दिए ये निर्देश, कहा जो कमाई हो रही उससे काम लें
चुरू: जिला कलक्टर सिहाग मंगलवार को जिला सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति एवं खसरा-रूबैला उन्मूलन अभियान की बैठक सम्बोधित करी. सिहाग ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजनान्तर्गत प्राप्त आय से उपकरण खरीदें, चिकित्सालय सौंदर्यकरण एवं मरम्मत के निर्णय लेते हुए बेहतर उपयोग करें.
चुरू: जिला कलक्टर सिहाग मंगलवार को जिला सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति एवं खसरा-रूबैला उन्मूलन अभियान की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि स्वयं जाकर अपने क्षेत्राधिकार में चिकित्सा सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. चिकित्सा सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन को बाधित करने वाले कारणों का पता लगाकर उनका निस्तारण करें. सुविधाओं के इम्प्रूवमेंट की सम्पूर्ण संभावनाओं के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप प्रयास किये जाएं.
सिहाग ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजनान्तर्गत प्राप्त आय से उपकरण खरीदें, चिकित्सालय सौंदर्यकरण एवं मरम्मत के निर्णय लेते हुए बेहतर उपयोग करें. शहरी निकाय क्षेत्र में आने वाले अस्पतालों में नगरीय प्रशासन के सहयोग से इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से सौंदर्यकरण के कार्य करवाए जाएं.
मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर दें विशेष ध्यान:
जिला कलक्टर ने मातृ शिशु स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव, टीकाकरण कार्यक्रम, सोनोग्राफी सुविधा सहित अन्य संचालित कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने आरबीएसके कार्यक्रम, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, मातृ मृत्यु, सिलिकोसिस एवं टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना की हो नियमित मॉनिटरिंग :
बैठक में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच व दवा योजना की प्रगति के बारे में बताया. जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को निःशुल्क दवा व जांच योजना की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा निःशुल्क दवा व जांच योजना में पिछड़ने वाले चिकित्सा संस्थान के प्रभारियों को भी सुधार करने के निर्देश दिये. एएनसी रजिस्टे्रशन, गर्भकाल के दौरान सभी जांच समय पर करवाने तथा संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हूए उन्होंने एनिमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बच्चों को दी जाने वाली दवा की प्रगति के बारे में भी विस्तार से चर्चा की. क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, खसरा-रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम के डिजिटल एप सर्वे के बारे में भी जानकारी देते हुए टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम व एनसीडी कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई.
अधिकारीगण रहे मौजूद:
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अहसान गौरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा, आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, रतनगढ़ पीएमओ डॉ. संतोष आर्य, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश, आईसीडीएस उपनिदेशक नरेन्द्र सिंह शेखावत, जिला लेखा प्रबंधक सुरेन्द्र बराला, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, जिला औषधि भंडार अधिकारी डॉ. रसीद, बीसीएमओ डॉ. मनोज झाझड़िया, डॉ. चन्दन सुण्डा, डॉ. मनीष, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, जिला पीसीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा सहित कई कार्मिक मौजूद रहे.