Churu: दीपावली के मौके पर पीसीसी सदस्य रफीक मंडेलिया व सभापति पायल सैनी ने बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर रामा-श्यामा की. साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंडेलिया ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति परपम्परा के अनुरूप दीपावली पर बाजार के व्यापारियों से मिलकर उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दी और रामा-श्यामा की गई है. सभापति पायल सैनी ने कहा कि दीपावली पर बाजार में नगर परिषद की ओर से जनता के लिए विशेष सजावट की गई है.


साथ ही जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये गए हैं. इसके अलावा ऐतिहासिक स्मारकों पर सजावट व रंगीन लाइटें लगाई गई हैं. इस दौरान जिप सदस्य कमला पूनिया, धर्मेंद्र बुडानिया, विमल शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.


Reporter-Gopal Kanwar


ये भी पढ़ें- झुंझुनूं: शहीद रोहिताश्व कुमार का पोषाणा गांव में होगा अंतिम संस्कार, ग्रामीणों ने 10 KM की तिरंगा रैली निकालकर दी श्रद्धांजलि​