Churu: कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया और सभापति पायल सैनी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
मंडेलिया ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति परपम्परा के अनुरूप दीपावली पर बाजार के व्यापारियों से मिलकर उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दी.
Churu: दीपावली के मौके पर पीसीसी सदस्य रफीक मंडेलिया व सभापति पायल सैनी ने बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर रामा-श्यामा की. साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं दी.
मंडेलिया ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति परपम्परा के अनुरूप दीपावली पर बाजार के व्यापारियों से मिलकर उन्हें त्योहार की शुभकामनाएं दी और रामा-श्यामा की गई है. सभापति पायल सैनी ने कहा कि दीपावली पर बाजार में नगर परिषद की ओर से जनता के लिए विशेष सजावट की गई है.
साथ ही जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये गए हैं. इसके अलावा ऐतिहासिक स्मारकों पर सजावट व रंगीन लाइटें लगाई गई हैं. इस दौरान जिप सदस्य कमला पूनिया, धर्मेंद्र बुडानिया, विमल शर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Reporter-Gopal Kanwar