चूरू: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया नामांकन दाखिल,जनसभा में हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद
चूरू न्यूज: नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नामांकन दाखिल किया. वहीं जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.इससे पहले राठौड़ ने हमेशा की तरह चूरू में हनुमानगढ़ी बालाजी मंदिर में सुबह करीब 10 बजे बालाजी महाराज के दर्शन किए.
चूरू न्यूज: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष व तारानगर भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार चौधरी को अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया.
इससे पहले राठौड़ ने हमेशा की तरह चूरू में हनुमानगढ़ी बालाजी मंदिर में सुबह करीब 10 बजे बालाजी महाराज के दर्शन किए. नामांकन पत्र दाखिल करवाते समय उनके साथ तारानगर के भाजपा नेता राकेश जांगिड़, चंद्रशेखर बैद, चूरू भाजपा के उम्मीदवार हरलाल सहारण, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा व चन्द्राराम गुरी आदि मौजूद थे.
इससे पहले राठौड़ ने कहा कि वह जब भी कोई शुभ काम करता है तो हनुमानगढ़ बालाजी महाराज के दर्शन करता हूं. इसके बाद ही कोई शुभ काम करता हूं. आज भी नामांकन पत्र दाखिल करवाने जा रहा हूं. इससे पहले बालाजी महाराज के दर्शन करने आया हूं. इसके बाद राठौड़ तारानगर के लिए रवाना हुए. वहीं तारानगर में भी एक जनसभा का आयोजन किया गया.
राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तारानगर में किसानों को हक दिलाने के लिए यहां आया हूं. उन्होंने कहा मैंने कभी जाति की राजनीति नहीं की. उन्होंने कहा कि मेरी जीवनी खुली किताब है. तारानगर में बढ़ते अपराध को भी विराम लगाया जाएगा. यहां पर चोरी, डकैती सहित लगातार अपराध बढ़ता गया है.
कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ भाजपा उम्मीदवार सुभाष महरिया, भाजपा नेता रणवीर पहलवान, राकेश जांगिड़, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी सीताराम लुगरिया, पूर्व आईपीएस केशरसिंह शेखावत, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल सहित भाजपा के अनेक समर्थक, कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें..