चूरू: रतनगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय किसान की मौत,खेत में कर रहा था ये काम
Churu: खेत में घुस लकर पशुचारा खा रहे पशुओं को बाहर निकालते समय 40 वर्षीय किसान ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।
Churu: चूरू के रतनगढ़ में खेत में काम करते हुए एक शख्स हादसे का शिकार हो गया. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर मृतक के भतीजे की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी.
एएसआई राजेंद्रसिंह ने बताया कि रतनगढ़ के वार्ड संख्या चार निवासी 31 वर्षीय मनोजकुमार जाट द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि रतनगढ़ के वार्ड संख्या तीन निवासी उसके 40 वर्षीय चाचा करणाराम जाट खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं. करणाराम का खेत सुजानगढ़ रेलवे लाइनों के पास एस्सार पेट्रोल पंप के पीछे स्थित है.
रात खेत में आवारा पशुधन आ गए तथा वहां पर रखे चारे को खा रहे थे. करणाराम पशुओं को निकाल रहा था कि इसी दौरान ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
घटना का पता रविवार की सुबह चला, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पुलिस ने मनोजकुमार की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लाश का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें- पायलट का बड़ा बयान -नुकसान तो तभी हो गया था जब सोनिया गांधी के खिलाफ बगावत हुई, खरगे-माकन की बेज्जती की