Churu News: चूरू में राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश के साथ मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस
Churu latest News: चूरू में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि दी गई एवं अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को झण्डे भेंट कर सहयोग प्राप्त किया गया.
Churu News: राजस्थान के चूरू के सम्पूर्ण जिले में प्रतिवर्ष की भांति एकजुटता के संदेश के साथ सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह एवं सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन ने जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़े: मथुरादास माथुर अस्पताल में ऑर्थोपेडिक यूनिट को मिला नया वार्ड, आनंद राठी ग्रुप ने की लाखों की मद्द
झंडा दिवस का उद्देश्य बहादुर शहीद सैनिकों को सम्मान देना
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र सेना के द्वारा झंडा लगाकर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम तथा जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनसमूह से सहयोग प्राप्त किया गया. उन्होंने बताया कि झंडा दिवस का उद्देश्य बहादुर शहीद सैनिकों को सम्मान देना, बुजुर्ग सैनिकों तथा शूरवीरों को सैल्यूट करना तथा सेवारत सैनिकों के साथ समस्त राष्ट्र की एकजुटता को दर्शाना है.
झंण्डे व स्टीकर भेंट कर आम जनता का सहयोग लिया जाता है
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह दिन झंडा दिवस इस लिए कहलाता है क्योंकि इस दिन विशेष तरह के झंण्डे व स्टीकर भेंट कर आम जनता का सहयोग तथा भागीदारी हासिल करके धन राशि एकत्रित की जाती है. यह राशि युद्ध विकलांग तथा शहीदों के परिवारों का पुर्नवास, सेवानिवृत तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याणार्थ इस्तेमाल की जाती है.
यह भी पढ़े: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने किया अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, इन सभी परीक्षाओं का किया रिजल्ट जारी
मनोबल बढ़ाने की अपील की गई
इस अवसर पर मो याकूब, सतपालसिंह, संदीप शर्मा, जगदेव गोयल, महेश चन्द, गोविन्द सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे. इलके साथ ही इस अवसर पर जिले के सभी नागरिकों से राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को कायम रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों, उनके परिवारों एवं उनके आश्रितों के लिये अपना पूर्ण सहयोग देते हुए मनोबल बढ़ाने की अपील की गई.