Churu news: भैंस की मौत के बाद बढ़ा विवाद, पुलिस ने पशु चिकित्सकों से करवाया पोस्टमार्टम
Churu news today: सरदारशहर के रामसीसर भेडवालिया में एक भैंस की मौत के बाद उपजे विवाद को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को 3 पशु चिकित्सकों की टीम से भैंस का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है.
Churu news: सरदारशहर के रामसीसर भेडवालिया में एक भैंस की मौत के बाद उपजे विवाद को देखते हुए पुलिस ने शनिवार को 3 पशु चिकित्सकों की टीम से भैंस का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है, एएसआई राजेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार रात्रि को रामसीसर भेडवालिया निवासी रामचंद्र गोदारा ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि हमारे गांव की रोही में हमारे गांव के मालाराम जाट का खेत पिचकराई ताल निवासी रामकिशन जाट ने काश्त पर ले रखा है.
जिसने अपने खेत के चारों ओर करंट का तार लगा रखा है, गुरुवार शाम को मेरी गर्भवती भैंस मालाराम के खेत के पास स्थित बीहड़ में चरने गई थी, शुक्रवार सुबह तक नहीं आई तो मैं और हमारे गांव के लोग मेरी भैंस को ढूंढने गए तो मेरी भैंस मालाराम के खेत से दूर सड़क के पास मरी हुई पड़ी थी, जिसके पास ट्रैक्टर के टायरों के निशान बने हुए थे जिन निशानों को खोजते हुए हम मालाराम के खेत तक पहुंचे तो देखा कि खेत के चारों और झटका करंट के तार से तार बंदी की हुई थी.
और मेरी भैंस को तार के पास स्थित खेजड़ी से बांधने वहां पर उसको पीटने व जमीन पर तड़पने के निशान बने हुए थे, जिस पर हमने काश्तकार रामकिशन को पूछा तो उसने अपनी गलती मानते हुए कहा कि तुम्हारी भैंस मेरे खेत में घुस गई थी, मैंने गुस्से में आकर आपकी भैंस को खेजड़ी के पेड़ से बांधकर करंट लगाकर मार दिया और ट्रैक्टर में डालकर सड़क किनारे फेंक दिया, मेरे साथ गए सभी लोगों ने रामकिशन को दंड लगाने एवं भैंस का मुआवजा देने को कहा तो रामकिशन लड़ाई झगड़ा करने लगा.
और गंदी गालियां निकालते हुए कहा कि तुम जो चाहे कर लो तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को पशु चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी केसरीचंद नाई के नेतृत्व में पशु चिकित्सकों से मेडिकल बोर्ड गठित कर भैंस का पोस्टमार्टम करवाया, वहीं पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित द्वारा दर्ज मामले की गहनता से जांच शुरू
यह भी पढ़े- Jaipur News: जयपुर के सामोद इलाके में नाबालिग से गैंगरेप! दो आरोपी बैंगलोर से गिरफ्तार