Churu News: चुरू जिले में वर्तमान में सर्दी का दौर जारी है. ऐसे में 6 जनवरी की शाम को जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किए थे. लेकिन आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. इस दौरान आदेश में लिखा गया था कि यह आदेश राजकीय और निजी विद्यालयों पर लागू रहेगा। आदेश में स्पष्ट लिखा गया था कि अगर इस आदेश की कोई अव्हेलना करता है तो उस पर नियना अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इसी बीच सरदारशहर का कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल जिला कलेक्टर के इन आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. कड़कड़ाती सर्दी के बीच छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है. मानों इस स्कूल संचालक को जिला कलेक्टर के आदेशों की कोई परवाह नहीं है. आज सुबह जब हमने स्कूल जा रहे बच्चों से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल की छुट्टियां नहीं है.


7 जनवरी को भी हमारी स्कूल संचालित थी. इस बीच सवाल यह खड़ा होता है कि जिला कलेक्टर के आदेश क्या सिर्फ दिखावे के लिए है या फिर आदेश में जिन नियमों का जिक्र किया गया है उन नियमों के तहत इस स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


वहीं जब मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक पारीक से बात की तो उनका कहना है कि सरकार और जिला कलेक्टर के आदेशों पर कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टियां चल रही है. अगर इसकी कोई पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियमा अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 


लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिरकार यह कार्रवाई होगी कब और अगर कार्रवाई नहीं होती है तो इस प्रकार के आदेश क्यों जारी किए जाते हैं. इस प्रकार के मामले समय-समय पर निजी स्कूलों द्वारा सामने आते रहते हैं. लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के चलते इनके होसले बुलंद है.