Churu news: सरदारशहर में लोगों के लिए बड़ी सोगात, एक के बाद एक पार्क बनने से खुशी की लहर
Churu news: बढ़ते शहरीकरण के चलते अब हमारे आसपास घूमने की जगह बहुत कम रह गई है. यही वजह है कि सरदारशहर नगरपालिका क्षेत्र में पालिका एक के बाद एक पार्क बना रही है, शहर के बीचो-बीच है कर्वा पार्क, जिसके लिए नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने सराहनीय पहल की है.
Churu news: भारत देश तेजी से प्रगति कर रहा है. शहर छोटा हो या बड़ा अब तेजी से वहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंग, ऊंची इमारतें, बड़े मकान बन रहे हैं. शहरों का विस्तार हो रहा है. बढ़ते शहरीकरण के चलते अब हमारे आसपास घूमने की जगह बहुत कम रह गई है. ऐसे में शहरों का जैसे-जैसे विस्तार हो रहा है वैसे ही हमारी कई आवश्यकताएं भी बढ़ गई है. इसमें से एक सबसे बड़ी आवश्यकता है पार्कों की, जहां पर हम कुछ देर अपने मित्रों, सखाओ के साथ फुर्सत के पल बैठ सके. इसके अलावा योग, प्राणायाम कर सकें. ऐसे में सरदारशहर नगरपालिका शहर के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी सजक है,
यही वजह है कि सरदारशहर नगरपालिका क्षेत्र में पालिका एक के बाद एक पार्क बना रही है, या फिर जो पार्क देख रेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण अवस्था में है उनका पुनः जीर्णोद्धार करवा रही हैं. इसी कड़ी में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा सरदारशहर का कर्वा पार्क का पालिका ने फिर से जीर्णोद्धार करवाया हैं. जिससे आसपास के लोगों में भारी खुशी है.
शहर के बीचो-बीच है कर्वा पार्क
शहर के मध्य में अब पुनः कर्वा पार्क बनकर तैयार हो गया है. पार्षद राजेश पारीक ने बताया कि इस स्थान को सरदारशहर का हृदय स्थली भी कहा जाता है. राजवाली स्कूल के पास बने कर्वा पार्क का स्थान राजवाले कुवे के नाम से मशहूर है. यहां पर रहने वाले आसपास के लोगों को भारी राहत मिली है . पहले यहां आस-पास कोई भी पार्क नहीं होने के चलते यहां पर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, यहां से कई किलोमीटर दूर नेहरू पार्क में यहां से लोग व्यायाम करने, या सुबह सुबह घूमने के लिए जाया करते थे, लेकिन अब पास में ही कर्वा पार्क बनने से यहां के लोगों को राहत मिली है. नगरपालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने सराहनीय पहल की है.
कुछ माह में ही बदल गई तस्वीर
पहले यहां बड़े-बड़े कंटीले के पेड़ थे, साथ ही यहां की सार संभाल नही होने के चलते लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करने शुरू कर दिए थे. इसके अलावा यहां पर कुछ लोगों द्वारा कचरा भी डाला जाने लगा था. साथ ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहने लगा. ऐसे में पास ही स्थित बालिकाओं की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों को यहां से गुजरने में डर लगा लगता था. ऐसे में जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े इस पार्क पर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने ध्यान दिया और इस पार्क को फिर से तैयार करने का बीड़ा उठाया, अब यह पार्क बनकर तैयार हो गया है जिसके चलते आसपास के लोग राहत महसूस कर रहे हैं.
स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा तनीषा सैनी ने बताया कि हमारा स्कूल पास ही है. पहले यहां बड़े-बड़े पेड़ थे और जंगल जैसा था, ऐसे में हम यहां आने से भी डरते थे लेकिन अब यहां पार्क बन गया है जिसके चलते अब यहां आने का मन करता है और पढ़ने का भी यहां मन करता है. पार्क बनने से यहां का वातावरण भी अच्छा हो गया है यहां से अब हमारा स्कूल भी साफ दिखाई देती है.
30 साल से था पार्क जीर्ण शीर्ण अवस्था
नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी ने बताया कि राज वाले कुए पर करवा पार्क नाम से जो जगह मशहूर थी वहां पर हमारी नजर गई. इस पार्क को करीब 50 साल पहले तत्कालीन नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय मोहनलाल जी शर्मा ने विकसित किया था, लेकिन धीरे धीरे यह पार्क बंद होता गया पिछले 30 वर्षों से इस पार्क की दयनीय स्थिति हो गई थी. यहां पर आसपास के लोगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया था, वहीं कई असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी यहां पर रहने लगा था. ऐसे में हमने इस पार्क के मालिको से बात की तो उनकी ओर से हमें सकारात्मक जवाब मिला.
नगरपालिका ने उनके साथ एक एमओयू साइन किया, उनकी बस एक ही मांग थी की इस जगह का नाम करवा पार्क रहने दे. बाकी पालिका जो चाहे इस पार्क का करें. यहां पर दूर-दूर कोई पार्क नहीं था ऐसे में यहां के लोगों को परेशानी होती थी, लेकिन अब यहां पार्क के बनने से यहां के लोग यहां घूमने आ सकेंगे, व्यायाम, योग कर सकेंगे, ताजी हवा ले सकेंगे.
शहर की सुंदरता में यह पाक लगा रहा है चार चांद
नगर पालिका सरदारशहर की ओर से लगातार शहर में पार्क बनाने का अभियान जारी है. नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी के नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद से ही लगातार शहर में एक के बाद एक पार्क बनकर तैयार हो रहै है, जो कि शहर की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं . इसी कड़ी में सरदारशहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले राज वाले कुए पर कर्वा पार्क बन कर तैयार हो चुका है. इस पार्क की सुंदरता देखते ही बन रही है. पार्क में शहर के लोग जहाँ व्यायाम करते हुए दिखाई दे रहे तो वही विद्यार्थी भी पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, इस पार्क का हर कोई उपयोग कर रहा है.
सानिया तुगलक और साहिबा छिंपा ने बताया कि पार्क बनने से आसपास के लोगों में भी भारी खुशी है जहां पहले कंक्रीट झाड़ियां थी वहां अब एक बेहतरीन पार्क बन कर तैयार हो गया हैं. हमारी स्कूल भी पास ही है हमें भी इस पार्क का लाभ मिलेगा. वही छात्रा पूनम मोयल ने बताया यहां पास ही मंदिर है, मंदिर आने वाले सर्द्धालु भीपार्क में घूमने आ रहे हैं. यहां पर गुलाब ,पांडा, खजूर, होनेक्श बाम, रातरानी, यूफोरिया, मोगरा, टपोरी, चंवली , लालसा, ग्रीन फईकस,, गोल्डन फईकस जैसे सुगंधित फूल वाले पेड़ पौधे लगाए गए हैं जो इस पार्क की सुंदरता बढ़ा रहे हैं.