Churu news : जहां स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों में अध्यापक मौज मस्ती व पिकनिक में लग जाते हैं, या अपने द्वारा सुनियोजित क्रियाकलापों के कार्यों में व्यस्त हो जाते हैं, ऐसे में चूरु जिले के आखिरी गांव खोडा में पोस्टेड वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल शर्मा लगातार 28 वर्षों से अपनी गर्मी, सर्दियों की छुट्टियां विद्यालय में ही बिताते हैं, बड़े ही सुकून के साथ बनवारी लाल शर्मा छुट्टियों में पेड़ पौधों में पानी देना, पक्षियों के लिए परिंडे, चूगे की व्यवस्था करना, बच्चों के लिए पढ़ाई, खेल एक्टिविटी संचालित करवाना, भामाशाह से संपर्क करके विद्यालय विकास में भागीदारी करवाना, आदि कार्य करते हुए अपने समय को सार्थक व्यतीत करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह कहानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोडा की है जो कि सालासर से महज 12 किलोमीटर दूर है, अभी विद्यालय में तापड़िया सुप्रीम फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए ब्रिज कोर्स संचालित किया जा रहा है, जिसमें स्वयंसेवक अध्यापिका ममता बुरड़क तथा अध्यापक भवानी सिंह खोडा वरिष्ठ अध्यापक बनवारी लाल शर्मा के सानिध्य में सुबह 8:00 से 11:00 तक अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं. खास बात सुप्रीम फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षण सामग्री नोटबुक कॉपी पेंसिल किताब आदि भी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें- Dungarpur : महाराणा प्रताप का जयंती समारोह, राजपूत समाज ने ऐसे मनाई जयंती, देखें तस्वीरें


कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे बड़े चाव से पढ़ने व खेलकूद के लिए नियमित आते हैं, इस दौरान बच्चों को पेड़ पौधों के लिए पानी, पक्षियों के लिए चुगा पानी व पर्यावरण व पक्षियों के प्रति सामाजिक सरोकार के कार्य भी सिखाए जाते हैं, इस कार्य हेतु ग्रामीण जनों का भी अध्यापक शर्मा के प्रति व स्वयंसेवकों के प्रति गहरा स्नेह, व विद्यालय के प्रति पॉजिटिविटी देखने को मिल रही है, ग्रामीण जन इस पुनीत कार्य को लेकर अध्यापक का आभार प्रकट करते नजर आ रहे हैं ।


ये भी पढ़ें- पशु-पक्षियों के लिए 10 हजार परिंडे व 1500 कुंड रखे जाएंगे, जयपुर मेयर ने की शुरूआत


REPORTER- KAMLESH JOSHI