Churu News: राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा गहलोत सरकार में बनाए गए 9 जिलों ओर तीन संभाग को खत्म करने के निर्णय को बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने विवेक पूर्ण निर्णय बताया है. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी लाभ लेने के लिए रेवड़ियां बांटने का काम किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं उन्होंने गोविंद सिंह डोटासरा पर भी हमला बोला, राठौड़ ने कहा कि डोटासरा जी को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता. राठौड़ ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने चुनावी साल के आखिर में राजनीतिक लाभ के लिए ये जिले बनाए थे. मौजूदा सरकार का फैसला जनहित में लिया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार का उद्देश्य राज्य की पूरी जनता को लाभ पहुंचाना है और इस दिशा में लगातार जनहितैषी काम किए जा रहे हैं.


वहीं सोशल मीडिया पर एक पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो राजेंद्र राठौड़ की ओर इशारा करते हुए कह रहे हैं कि चूरू हारा नेता सीकर के अंगूठा के नीच रह. इस पर भी राठौड़ ने पीसीसी चीफ पर तंज कसा हैं.


वहीं सीएम की जिले व संभाग को लेकर की गई घोषणा के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का चूरु को लेकर दिए गए बयान का विडियो वायरल कर सोसल मीडिया पर लोगों द्वारा तरह तरह के तंज कसे जा रहे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं.