Churu News: चूरू  जिले में 05 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल शुरू होंगे। इन प्रतियोगिताओं में सम्मिलित कुल 9 प्रकार के खेलों में जिले 185535 ग्रामीण व शहरी खिलाड़ी भाग लेंगे। सीडीईओ जगवीर सिंह यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने की पहल पर सम्पूर्ण राज्य के साथ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जिले में कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल, रस्सा-कस्सी सहित कुल 7 खेलों में 83948 पुरूष एवं 65975 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 1 लाख 49 हजार 924 खिलाड़ी भाग लेंगे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंRajasthan New Map: राजस्थान के 10 संभागों का नया नक्शा हुआ जारी, जानिए कौनसा जिला किस संभाग में गया


उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों में जिले में कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल सहित कुल 9 खेलों में 22643 पुरूष एवं 12967 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 35 हजार 611 खिलाड़ी भाग लेंगे।


 



उन्होंने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के लिए सभी पूर्व तैयारियां कर ली गई है। जिले में ग्राम पंचायत व नगरपालिका-नगरपरिषद स्तर पर प्रतियोगिताएं 05 अगस्त से शुरू होंगी और 10 अगस्त (6 दिन तक ) तक चलेंगी। इसके बाद 17 अगस्त से 22 अगस्त तक (6 दिन तक) ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसी कड़ी में 01 सितम्बर से 06 सितम्बर तक (4 दिन तक)जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 15 सितम्बर से 18 सितम्बर तक (4 दिन तक) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।


यह भी पढ़ेंBig Breaking- जयपुर -  महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापेमारी, 2 लाख की रिश्वत मांगने का है आरोप


Reporter:Navratan Prajapat