Rajasthan New Map: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में बजट के दौरान प्रदेश में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग बनाने का एलान किया था. वहीं अब इन नए जिलों और संभागों को गहलोत कैबिनेट ने मुहर लगा दी है.
राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं.
शुक्रवार को नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने नए 3 विभागों पर भी मुहर लगा दी है. जिसके साथ राजस्थान के 10 संभाग हो गए है.
शुक्रवार को नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने नए 3 विभागों पर भी मुहर लगा दी है. जिसके साथ राजस्थान के 10 संभाग हो गए है, 3 नए संभागों के नाम - पाली, सीकर, बांसवांडा. इनमें शामिल जिलों के लिए देखे इस तस्वीर को.
नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पहले से गठित संभागों को दुबारा से गठित किया . जिसमें कुच नए जिलों को रखा गया. जानकारी के लिए इस तस्वीर से बेहतर तरीके से समझे. पहली तस्वीर में जयपुर और बीकानेर संभाग की जानकारी दी है. इसके साथ ही नए संभाग सीकर के बारें में भी बताया गया है.
नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पहले से गठित संभागों को दुबारा गठित किया . जानकारी के लिए इस तस्वीर से बेहतर तरीके से समझे. इस तस्वीर में अजमेर , भरतपुर और कोटा संभाग की जानकारी दी गई है.
नए संभागो के गठन को सीएम ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी है. इसके साथ ही पहले से गठित संभागों को दुबारा गठित किया . जानकारी के लिए इस तस्वीर से बेहतर तरीके से समझे. इस तस्वीर में जोधपुर और उदयपुर संभाग की जानकारी दी गई है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़