Churu News: रतनगढ़ में मंदिर की गद्दी को लेकर बवाल, चादर की रस्म के दौरान आमने-सामने दो पक्ष
राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ में शहर में नासर भक्त की मेड़ी के पास स्थित संतोषी माता मंदिर में चादर की रस्म को लेकर सोमवार को बवाल मच गया. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों महिला-पुरूषों की भीड़ लग गई तथा दो पक्ष आमने-सामने हो गए.
Ratangarh, Churu News: शहर में नासर भक्त की मेड़ी के पास स्थित संतोषी माता मंदिर में चादर की रस्म को लेकर सोमवार को बवाल मच गया. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों महिला-पुरूषों की भीड़ लग गई तथा दो पक्ष आमने-सामने हो गए. स्थिति की नजाकत को देखते हुए सूचना पर सीआई दिलीपसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा काफी देर तक समझाइश का प्रयास किया.
जब कोई रास्ता निकलता हुआ नजर नहीं आया, तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त परिसर को सीज करने की कार्रवाई की और अब दो दिन तक प्रशासन द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी.
घटनाक्रम के अनुसार, संतोषी माता मंदिर की उक्त भूमि मंगलदास प्रजापत की थी और उन्होंने बगीची में रहते हुए सेवा भाव में जुट गए. उनके बाद उक्त स्थान पर बने मंदिर की सेवा पूजा नागरमल माली ने की और उनके स्थान पत्नी सुगनादेवी ने पिछले कई वर्षों से वहां पूजा पाठ कर रही थी. तीन अक्टूबर को सुगनादेवी का निधन हो गया तथा सोमवार को 12वें की रस्म थी. इस दौरान शहर के साधु संतों तथा सुगनादेवी परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया. कई वर्षों पूर्व उक्त संपत्ति का बाबा ओमनाथ और सुखनाथ महाराज के पक्ष में एग्रीमेंट किया हुआ था.
सोमवार को उनके द्वारा चादर की रस्म निभाई जा रही थी, इसी दौरान सुगनादेवी के परिवार के लोगों ने एतराज जताया और कहा कि वर्षों से इस मंदिर की देखभाल सुगनादेवी कर रही थी, इसलिए इस मंदिर पर उनका हक है. बवाल के बाद साधु-संतों के पक्ष में अन्य समाज के लोग भी आ गए तथा विवाद बढ़ता गया. लगभग चार घंटे तक चले विवाद के बाद पुलिस ने उक्त स्थान को सीज कर दिया. घटनाक्रम के दौरान तीखी नौकझौंक भी हुई, जिसे पुलिस हस्तक्षेप से शांत करवाया गया.
Reporter- नवरतन प्रजापत
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!