Churu News: सरदारशहर पुलिस थाने में शुक्रवार रात्रि 10 बजे साजनसर निवासी एक व्यक्ति ने लोन की किस्त लेने आए 3 जनों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साजनसर निवासी श्रीचंद मेघवाल ने मामला दर्ज करवाया है कि हमने एक फाइनेंस कंपनी से होम लोन ले रखा है, जिसकी 1900 रुपये की किस्त आती है.हम निश्चित समय पर भरवाते आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन दीपावली की छुट्टियां होने के कारण इस बार चार-पांच दिन किस्त जमा नहीं करवा पाए. कंपनी वालों ने फोन किया तो हमने कहा कि हमारी किस्त पेनल्टी के साथ जमा करवा देंगे. तब कंपनी वालों ने फोन करके धमकी देना शुरू कर दिया और फोन पर गाली-गलौज करने लगे.


गुरुवार रात्रि 9 बजे घर पर आकर डराकर गए और बोले अभी पैसे दो. तब हमने कहा कि हम सुबह किस्त जमा करवा देंगे. शुक्रवार को सुबह होते ही कंपनी के दो आदमी और एक लेडिज हमारे घर आए, तब मेरे पिताजी घर पर नहीं थे. उन्होंने आते ही कोई बात नहीं की और सीधे गाली गलौज करने लगे और मेरे साथ मारपीट करने लगे.


तब मेरी मां मुझे छुड़ाने के लिए आगे आई तो वह लोग मेरी मां के साथ भी मारपीट करने लगे. घर में मेरी बड़ी बहन थी जिसके एक महीने का बच्चा है. उसको भी धक्का मार कर गिरा दिया. मेरे और मेरी मां दोनों के चोट के निशान है. शोर सुनकर आसपास के पड़ोसी आए तो उक्त कंपनी के लोग अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.