`अगर इनकार करोगी तो गंदे फोटो-वीडियो वायरल कर देंगे` की धमकी देकर सगी बहनों संग दुष्कर्म
Churu News: राजस्थान में चूरू के सरदारशहर पुलिस थाने में दो सगे भाइयों पर 2 सगी विवाहिता बहनों के साथ कई बार जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता ने बताया कि हमारे गांव के ही दो सगे भाई जो हमारे खेत पड़ोसी है और खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं. उनका हमारी ढाणी पर आना-जाना था. उन दोनों ने करीब 2 साल पहले हम दोनों बहनों को नशीला पदार्थ पिलाकर हमारे साथ दुष्कर्म किया.
Sardarshahar, Churu News: सरदारशहर पुलिस थाने में दो सगे भाइयों पर 2 सगी विवाहिता बहनों के साथ कई बार जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरदारशहर के ग्रामीण क्षेत्र की एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि हमारे खेत में ढ़ाणी बनी हुई है, जिसमें मैं रहती हूं और मेरा पति ट्रक चला कर बाहर मजदूरी करता है. मेरी बहन भी मेरे साथ ढाणी में रहती है और उसका पति बाहर काम करता है.
हमारे गांव के ही दो सगे भाई जो हमारे खेत पड़ोसी है और खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं. उनका हमारी ढाणी पर आना-जाना था. उन दोनों ने करीब 2 साल पहले हम दोनों बहनों को नशीला पदार्थ पिलाकर हमारे साथ दुष्कर्म किया और हमारे अश्लील फोटो वीडियो तैयार कर लिए और हम दोनों बहनों को फोटो और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए हमारा देह शोषण करना शुरू कर दिया और कहते रहे कि अगर तुम इनकार करोगी तो हम यह फोटो वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हारे पति और परिवार को बता देंगे. इस प्रकार हम दोनों बहनों के साथ बारी बारी यह लोग देह शोषण करते रहे.
उक्त दोनों के अत्यधिक ब्लैकमेल करने एवं मेरा देश शोषण करने से तंग आकर मेने करीब डेढ़ साल पहले जहर पी लिया था. मेरे ससुराल वालों ने मेरा इलाज करवाया, जिससे मेरा जीवन बच गया और अब मेरी दवाई चल रही है. 6 अगस्त 2024 की रात्रि को करीब 11 बजे उक्त दोनों में से एक भाई हमारी ढाणी में शराब पीकर आया और मुझे मेरी ढाणी के कमरे में बंद करके जकड़ लिया और मेरे कपड़े फाड़ कर मेरी स्त्री लज्जा भंग की. तब मैंने मेरा बचाव किया तो उसको चोट आई लेकिन फिर भी वह नहीं माना. मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया.
मेरे चिल्लाने पर मेरी बहन आ गई. उसने उसे पकड़ कर अलग किया तो वह चला गया. मेरा पति अब काम से आया है तो मैंने मेरे पति को पूरी आपबीती बताई और अब अपने पति को साथ लेकर पुलिस थाने आई हूं. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.