Holiday on 6 January: गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल 6 जनवरी को यह तिथि पड़ रही है. ऐसे में जान लें कि गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर छुट्टी रहेगी या नहीं?.
Trending Photos
Holiday on 6 January: आज यानी 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में योगी सरकार ने गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. ऐसे में सोमवार यानी आज 6 जनवरी को यूपी में सभी स्कूल-कॉलेज, सरकारी कार्यालय और बैंक बंद रहेंगे.
स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से जारी अवकाश तालिका के मुताबिक, गुरु गोबिंद सिंह जयंती सोमवार को मनाई जाएगी. इस मौके पर 6 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. प्रदेश भर के सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. साथ ही सरकारी कार्यालय और बैंकों में भी छुट्टी रहेगी.
पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी
बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल 6 जनवरी को यह तिथि पड़ रही है. सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म बिहार राज्य के पटना में हुआ था. इन्होंने मुगलों के अत्याचार के खिलाफ युद्ध किया. उन्होंने सिख धर्म के लिए बाल, कड़ा, कच्छा, कृपाण, कंघा धारण करने का आदेश दिया था. इन्हें ‘पांच काकर’ कहते हैं.
गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु
गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख धर्म को मजबूत करने का काम किया था. उन्होंनेअपने अनुयायियों को सच्चाई, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया किया. गुरु गोबिंद सिंह ने ही सिखों के पवित्र ग्रंथ 'गुरु ग्रंथ साहिब' को पूरा किया और उन्हें गुरु का दर्जा दिया. उन्होंने अन्याय को खत्म करने और धर्म की रक्षा के लिए मुगलों के साथ 14 युद्ध लड़े थे. धर्म की रक्षा करते करते उन्होंने अपने समस्त परिवार का बलिदान दे दिया था. इसीलिए उन्हें 'सरबंसदानी' भी कहा जाता है.
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!
यह भी पढ़ें : यूपी में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! बढ़ा हुआ DA और इंक्रीमेंट को लेकर खुशखबरी!
यह भी पढ़ें : UP Shikshamitra Salary: यूपी में डबल होगी शिक्षामित्रों की सैलरी! सीएम योगी के फैसले से कैसे बदलेगी 8 लाख कर्मियों की जिंदगी