Churu: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह, तैयारियां जोरों पर
राज्य सरकार की पहल पर देश में पहली बार ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिले का उत्साह देखते ही बन रहा है.
Churu: राज्य सरकार की पहल पर देश में पहली बार ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर जिले का उत्साह देखते ही बन रहा है. खेल रत्न अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया और कृष्णा पूनिया जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देने वाला और हाल में ही 'खेलो इंडिया' अवार्ड जीतकर खेल जगत में अपनी पहचान दर्ज कराने वाले चूरू जिले में इन दिनों बस ग्रामीण ओलंपिक की ही चर्चा है.
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नेतृत्व में प्रशासनिक स्तर पर टीमों का गठन, खेल मैदानों की व्यवस्था सहित सभी तैयारियां जोरों पर हैं और खिलाड़ी लगातार प्रेक्टिस सेंशन में भाग ले रहे हैं. ग्रामीण विकास और पंचायती राज, शिक्षा विभाग सहित समस्त विभागों के अधिकारी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे है. राज्य सरकार की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर वीसी के जरिए फीडबैक लिया था. शनिवार सवेरे जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने वीसी के जरिए सभी एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, सीबीईओ, सीएमएचओ और अन्य संबधित को आवश्यक निर्देश दिए.
जिले में कबड्डी में सर्वाधिक 2161 टीमें बनाई गई
जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में अब तक 5488 टीमों का गठन किया जा चुका है, जिसमें से सर्वाधिक टीमें कबड्डी में बनी हैं. कबड्डी में 2161, शूटिंग वॉलीबॉल में 400, टेनिस बॉल क्रिकेट में 1070, खो-खो में 908, वॉलीबॉल में 751, हॉकी में 198 टीमों का गठन हुआ है. जिले में कुल 66973 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ है, जिसमें से कबड्डी के लिए सर्वाधिक 25349, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 4018, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 15092, खो-खो के लिए 11752, वॉलीबॉल के लिए 6987 और हॉकी के लिए 3775 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवाया है.
हर ग्राम पंचायत में तैयारी पूर्ण
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संतोष महर्षि ने बताया कि जिले में सभी 304 ग्राम पंचायतों में हर जगह खेल मैदान तैयार कर लिए गए हैं. शारीरिक शिक्षकों और स्कोर की नियुक्ति कर दी गई है. सभी पंचायतों में खेल सामग्री की व्यवस्था कर ली गई है. संबंधित एसडीएम ने सभी पंचायतों में प्रभारी अधिकारी लगाए है. इस दौरान ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. सभी जगह खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है, जिसके फोटो, वीडियो विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे है.
सरदारशहर में सर्वाधिक 1087 टीमें गठित
जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत के अनुसार, रतनगढ़ उपखंड में कुल 815 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें से कबड्डी के लिए 344, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 68, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 137, खो-खो के लिए 123, वॉलीबॉल के लिए 94 और हॉकी के लिए 49 टीमें गठित की गई है. चूरू पंचायत समिति के लिए गठित 828 टीमों में से, कबड्डी के लिए 292, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 89, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 162, खो-खो के लिए 157, वॉलीबॉल के लिए 110, हॉकी के लिए 18 टीमें गठित की गई है.
यह भी पढ़ें - अलवर हनीट्रेप खुलासा: हुस्न के जाल में फंसाकर वसूलती थी मोटी रकम, महिला पूर्व में भी हो चुकी गिरफ्तार
सरदारशहर पंचायत समिति के लिए गठित 1087 टीमों में से कबड्डी के लिए 474, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 75, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 263, खो-खो के लिए 175, वॉलीबॉल के लिए 79 और हॉकी के लिए 21 टीमें बनाई गई है. सुजानगढ़ पंचायत समिति के लिए गठित 405 टीमों में से कबड्डी के लिए 201, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 34, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 101, खो-खो के लिए 35, वॉलीबॉल के लिए 27, हॉकी के लिए 7 टीमों का गठन किया गया है.
तारानगर पंचायत समिति के लिए गठित 956 टीमों में से कबड्डी के लिए 324, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 73, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 133, खो- खो के लिए 171, वॉलीबॉल के लिए 188, हॉकी के लिए 67 टीमों का गठन किया गया है. राजगढ़ पंचायत समिति के लिए गठित 1082 टीमों में से कबड्डी के लिए 411, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 37, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 199, खो-खो के लिए 199, वॉलीबॉल के लिए 207, हॉकी के लिए 29 टीमें बनाई गई हैं. बीदासर ब्लॉक में गठित 315 टीमों में कबड्डी के लिए 115, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 24, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 75, खो-खो के लिए 48, वॉलीबॉल की 46 और हॉकी की 7 टीमें गठित की गई है.
Reporter: Gopal Kanwar
चूरू की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें -
Student Union Result Live: RU में निर्मल जीते, JNVU में अरविंद आगे, यहां पढ़ें पल-पल की अपडेट
गोविंद गुरु विश्वविद्यालय को मिला अपना पहला अध्यक्ष, एबीवीपी का पूरा पैनल जीता