Sardarshahr: शहर में नगर और देहात ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर के गांधी चौक पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया. 


कांग्रेस नेताओं ने बताया कि देश की केंद्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने में नाकाम रही है, जिससे देश की जनता में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश देखा जा रहा है.


केंद्र सरकार अगर कोई आंदोलन करना चाहे तो उनकी आवाज को दबाने के लिए हर हथकंडे अपनाकर उसकी आवाज को दबाने का काम कर रही है. केंद्र सरकार के नेता कह रहे हैं कि देश में महंगाई नहीं है. 


आज देश का हर आदमी महंगाई से परेशान नजर आ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने की बजाय देश के हर आदमी की आवाज को दबाने का काम कर रही है, जिसको लेकर पूरे देश में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के आह्वान पर महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.  


यह भी पढ़ेंः जयपुर में ACB का एक्शन, चीफ फायर ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा, इस एवज में मांगी थी घूस


केंद्र सरकार को आमजन को राहत देते हुए देश में महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए, जिससे देश की जनता परेशान ना हो. केंद्र सरकार के खिलाफ गांधी चौक पर प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शहर और देहात कांग्रेस ब्लॉक के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. 


Reporter- Gopal Kanwar


चुरू की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज


जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार