Churu NEWS: सरदारशहर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार कमलेश मेहरिया पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए मेहरिया के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान तहसीलदार को देने के लिए भीख मांग कर 420 रुपये इकट्ठे किए. प्रदर्शन के दौरान विकास मंच के अध्यक्ष राजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि तहसील कार्यालय में तहसीलदार ने लूट मचा रखी है. छोटे से छोटे काम को लेकर यहां पर रिश्वत ली जाती है. जिसके चलते आम लोग परेशान हैं. सरकारी जमीनों तक को तहसीलदार ने बेच दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 ऐसे में विकास मंच के लोग संकेतिक रुप से धरना दे रहे हैं यदि शीघ्र ही भ्रष्ट तहसीलदार को नहीं हटाया गया तो 15 दिन बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वहीं इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश धन्नावंशी ने कहा कि यहां भ्रष्टाचार फैल रहा है, बिना पैसों के यहां कोई काम नहीं होता है, पिछले 2 महीनों से बाबू हड़ताल पर थे और हर जगह रजिस्ट्री बंद थी बेचान भी बंद था, लेकिन यहां पिछले दरवाजे से रजिस्ट्री भी हो रही थी और बेचान भी डबल रुपए लेकर हो रहे थे.


 तहसील में हर आदमी का शोषण हो रहा है. हर आदमी से पैसे लिए जा रहे हैं. इस दौरान धरने में आए नायब तहसीलदार प्रह्लाद पारीक को धरने पर बैठे लोगों ने ज्ञापन के साथ 420 रुपये भी दिए और कहा कि यह रुपए तहसीलदार को दे देना, हमारे पास और भी बहुत रुपए हैं और भी रुपए नायब तहसीलदार को हम दे देंगे, लेकिन ऐसे रिश्वत मांग कर गरीब जनता को परेशान ना करें.


REPORTER: NAVRATAN PRAJAPAT


यह भी पढ़ें- इन राशियों पर मां लक्ष्मी की हमेशा रहती है कृपा, विपरीत हालात में भी भाग्य साथ