विधायक आवास पर किया गया प्रदर्शन, उप सभापति को इस वजह से सौंपा ज्ञापन
युवाओं ने कहा कि सुजानगढ़ शहर की आबादी डेढ़ लाख से ज्यादा होने के बाद भी खेल के लिए सुजानगढ़ में किसी प्रकार की सुविधा नहीं हैं.
Sujangarh: सुजानगढ़ शहर में खेल मैदान बनाने की मांग को लेकर आज युवाओं ने रैली निकालकर विधायक आवास पर नारेबाजी की. सैंकड़ों की तादाद में युवाओं ने राजा खान के नेतृत्व में विधायक मनोज मेघवाल के आवास पर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सुविधाओं से युक्त खेल मैदान तैयार करने की मांग की.
युवाओं ने कहा कि सुजानगढ़ शहर की आबादी डेढ़ लाख से ज्यादा होने के बाद भी खेल के लिए सुजानगढ़ में किसी प्रकार की सुविधा नहीं हैं. इसलिए युवा खेल से दूरी बना रहे हैं. इसके बाद विधायक मनोज मेघवाल के नाम उप सभापति अमित मारोठिया, देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, बजरंग सेन, मुकुल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेल स्टेडियम बनाने की मांग की गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे.
Reporter-Gopal Kanwar
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.