Churu: राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन लागू करने के क्रम में 15 सितंबर तक चलने वाले अभियान को लेकर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. राज्य सरकार की ओर से प्रस्तुत कृषि बजट 2022-23 में की गई घोषणा के अनुसार आने वाले तीन सालों में सूक्ष्म सिंचाई को महत्वपूर्ण स्थान व पायदान प्रदान करने की सरकार की मंशा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला रहे मौजूद 
सहायक निदेशक (उद्यान) मदन लाल ने बताया कि मिशन अंतर्गत आगामी तीन सालों में 4 लाख किसानों को 1705 करोड रुपये की अनुदान सहायता से सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है. इसके लिए 15 सितम्बर 2022 तक राज्य में कृषि और उद्यान विभाग की ओर से वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें साल 2022-23 में जिले को आवंटित लक्ष्यों से 150 प्रतिशत आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मिशन के तहत् प्राप्त होने वाले ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और फव्वारा संयंत्रों पर अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति और महिला कृषकों को 75 प्रतिशत के साथ सामान्य श्रेणी के पुरूष कृषकों को 70 प्रतिशत अनुदान देय होगा.


मदनलाल ने अभियान की आवश्यकता एवं रूपरेखा प्रस्तुत की. कृषि अधिकारी उद्यान रामपाल शर्मा ने राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन 2022-23 में जिले को आवंटित भौतिक और वित्तीय लक्ष्यों, पंचायत समितिवार आवंटित लक्ष्यों और अब तक प्राप्त भौतिक, वित्तीय प्रगति, आवेदन प्रक्रिया और अनुदान प्राप्ति की विस्तृत जानकारी दी गई.


बैठक के दौरान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार), चूरू मोहन दादरवाल, कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा, गोविन्द सिंह, रामावतार शर्मा, विजय पूरी, कृषि एवं उद्यान विभाग के फील्ड स्टॉफ, जिले के सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र निर्माता, वितरक और कृषकों ने भाग लिया. कृषकों के लिए सरकार की यह योजना वरदान बनकर आएगी.


Reporter- Gopal Kanwar


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध


यह भी पढ़ेंः बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी