बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1316958

बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

शटडाउन के बाद बीसलपुर में पीएचईडी के इंजीनियर्स इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर वाल्व बदल रहे हैं. जयपुर में शाम की पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी.

बीसलपुर परियोजना शटडाउन, आज शाम तक इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

Jaipur: आज जयपुर में शाम की पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी. बीसलपुर परियोजना का शटडाउन किया गया है, जो शाम चार बज तक रहेगा. शटडाउन के बाद बीसलपुर में पीएचईडी के इंजीनियर्स इन्टेक पम्पिंग स्टेशन पर वाल्व बदल रहे हैं. 

दूसरी तरफ जयपर के सेन्ट्रल पार्क पम्पिंग स्टेशन पर कॉमन हैडर के वाल्व की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है. पेयजल आपूर्ति बाधित होने के समय उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पडे़, इसके लिए प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार टेंकरों से पेयजल वितरित किया जा रहा है.

इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
इस शटडाउन के कारण जयपुर शहर के उन क्षेत्रों में जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति की जाती है, वहां पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. इनमें मालवीय नगर सेक्टर 1ए 2ए 3, 4 ए एए सी और एस ब्लॉकए बरकत नगरए आनंदपुरीए, जनता कॉलोनीए, जवाहर नगर सेक्टर 4 ए, 5ए, 6ए सिंधी कॉलोनीए, गुरूनानकपुरा, आदर्श नगर ए, गोपालबाड़ी ए, मारवाड़ी कच्ची बस्तीए, एवरेस्ट कॉलोनी और लालकोठी क्षेत्र में 24 अगस्त की शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. 

वीआईपी इलाकों में भी नहीं होगी सप्लाई
जयपुर शहर के 10.बी स्कीमए गोपाल नगरए, सूर्या नगरए, महेश नगर.सी ब्लॉकए, शारदा कॉलोनीए, भगवती नगर.2ए बाल नगरए, शांति नगर एवं बजरंग विहार में भी सप्लाई बाधित रहेगी. 

जगतपुराए सिद्धार्थ नगरए, अशोकपुराए सुशीलपुराए, बंजारा बस्तीए, राजेन्द्र नगरए, कृष्णा नगरए, आनंद नगरए, हनुमान नगर एक्सटेंशनए, इन्द्रपस्त कॉलोनीए, लोहिया कॉलोनीए, हनुमान नगर डीए, हसनपुराए मालवीय नगर एवं बरकत नगर के आंशिक क्षेत्र जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति की जाती है. वहां शाम की पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. 

यह भी पढे़ंः पूर्व IAS अजीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोप पत्र हुआ पेश

बाहरी इलाके भी प्रभावित
इसके अलावा मुरलीपुरा का आंशिक क्षेत्रए, बासबदनपुराए घाटगेटए, ब्रह्मपुरी का आंशिक क्षेत्रए, चैकड़ी विश्वेश्वर जीए, मोदी खाना सहित चारदिवारी क्षेत्र में जहां शाम के समय पेयजल आपूर्ति होती है, वहां पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी. झोटवाड़ा के निवारू क्षेत्र में भी 24 अगस्त को शाम के समय पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात

बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी

Trending news