Rajasthan Assembly Election 2023: सरदारशहर में बीजेपी के फायरब्रांड नेता Himanta Biswa Sarma का जनसभा
Sardarsahar News: भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां के समर्थन में फायर ब्रांड नेता व असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी है तो मुमकिन है.
Sardarsahar News: शहर के गांधी चौक पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां के समर्थन में फायर ब्रांड नेता व असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में मोदी है तो मुमकिन है.
जैसे ही असम के मुख्यमंत्री ने मोदी का नाम लिया सभा में लोगों ने मोदी मोदी के नारे लगाकर असम के मुख्यमंत्री का अभिवादन स्वीकार किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां व भाजपा के नेताओं द्वारा गांधी विद्या मंदिर स्थित हेलीपैड पर असम के मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.
उसके बाद असम के मुख्यमंत्री सभा स्थल गांधी चौक पहुंचे जहां पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां सहित भाजपा के नेताओं द्वारा असम के मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया. विशाल जनसभा में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवां का समर्थन किया. असम के मुख्यमंत्री ने अपने फायर ब्रांड अंदाज में सभा को संबोधित किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा की असम में हमारी सरकार द्वारा बड़ी संख्या में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी देकर बहुत बड़ा काम किया है. पहले हमें यह लग रहा था कि इतना बड़ा काम हम कैसे करेंगे, लेकिन मोदी है तो मुमकिन है. यही काम बीजेपी राजस्थान में करेगी. आने वाले समय में भाजपा की राजस्थान में सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें- Election : बुलडोजर बाबा के बाद बोरिंग वाले बाबा का चला जादू ! भागीरथी नदी लाने का करते है दावा
असम के मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार का अत्याचार अंतिम सीमा में पहुंच गया है.। राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारों पर अत्याचार, पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी, गैस के दामों में बढ़ोतरी करके राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा अनेक थोथी घोषणाएं करके राजस्थान की जनता को एक जुमला दिया है. भाजपा सरकार बनने पर राजस्थान की जनता को राहत देने का काम किया जाएगा.
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अनेक योजनाएं लाकर देश की जनता को राहत प्रदान करने का काम किया है.भारत देश में ही नहीं अन्य देशों में भी मोदी जी के जयकारे गूंज रहे हैं जो देश मोदी जी को अपने देश में आने नहीं दे रहा था. वहां पर मोदी जी जाते हैं तो उनकी संसद में भी सभी उठकर यह कहते हैं कि यह है भारत.
आज इकोनॉमी में भी भारत कई देशों से आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में देश मोदी जी के नेतृत्व में अमेरिका चीन आदि देशों से भी आगे बढ़ेगा. आज केंद्र सरकार में मोदी जी के कारण देश विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है, इसलिए सभी एकजुट होकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी जी को आशीर्वाद प्रदान करें. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार रिणवा सहित भाजपा नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया.