कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को दिया 'इमरजेंसी' देखने का न्योता, इंदिरा गांधी की पोती से मिला ये जवाब
Advertisement
trendingNow12592904

कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को दिया 'इमरजेंसी' देखने का न्योता, इंदिरा गांधी की पोती से मिला ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इमरजेंसी को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी को फिल्म देखने के लिए न्योता दिया है. इसके बाद उन्होंने प्रियंका के जवाब के बारे में भी बताया. 

कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को दिया 'इमरजेंसी' देखने का न्योता, इंदिरा गांधी की पोती से मिला ये जवाब

सासंद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी. रिलीज से पहले उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को 'इमरजेंसी' के लिए आमंत्रण दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रियंका ने इन आमंत्रण को लेकर क्या जवाब दिया.

आगामी 'इमरजेंसी' 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी.

इमरजेंसी देखने पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी
कंगना रनौत ने कहा, “मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि 'आपको 'इमरजेंसी' देखनी चाहिए'. इस पर उन्होंने कहा, 'हां हो सकता है.' तो देखते हैं कि क्या वह फिल्म देखना चाहेंगी. मुझे लगता है कि यह एक प्रकरण और एक व्यक्तित्व का बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है और मैंने इंदिरा गांधी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का बहुत ध्यान रखा है.”

फिल्म की रिसर्च पर भी दिया जवाब
अभिनेत्री ने कहा, “जब मैंने रिसर्च करना शुरू किया, तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चाजें थीं. चाहे वह उनके पति, दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो.”

'सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए'
उन्होंने आगे कहा, "मैंने खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है. जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आस-पास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है और वास्तव में अधिकांश विवादास्पद कंटेंट इसी बारे में थे. लेकिन मैंने उन्हें बहुत गरिमा और संवेदनशीलता के साथ चित्रित किया है और मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए.”

1 घंटा 40 मिनट की हॉरर-सस्पेंस फिल्म, गूंगी-बहरी लड़की की हैरान कर देगी कहानी, इसके आगे 'बदला'-'दृश्यम' भी फेल

इंदिरा गांधी पर बोलीं कंगना रनौत
कंगना ने इंदिरा गांधी को प्रिय नेता बताते हुए कहा, "आपातकाल के दौरान हुई कुछ बहुत ही अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला. तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है. उन्हें प्यार और सम्मान मिला.”

एजेंसी: इनपुट

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news