Churu: राजस्थान के चूरू के रतननगर थाने के एसएचओ जसवीर ने बताया कि मृतक विनोद के बड़े भाई गांव कुनसीसर निवासी सांवरमल सैनी ने बताया कि मेरा छोटा भाई विनोद कुमार सैनी जो BSF में त्रिपुरा राज्य के बागमा सेक्टर उदयपुर में सिपाही के पद पर तैनात है जो पिछले डेढ़ महीने से छुट्टी लेकर गांव कुनसीसर आया हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि विनोद का 2011 में नॉकरी लगा था. चार भाईयों में सबसे छोटा था. विनोद आज सुबह खेत में काम करने के लिए गया था. सुबह करीब 10 बजे मेरे भतीजे मुकेश का फोन आया था कि मेरे पास विनोद का फोन आया है और विनोद ने फोन पर कहा कि वह कहा खेजड़ी से गिर गया. मेरा दम घुट रहा है. भतीजे मुकेश ने गांव के पास खेत में जाकर देखा तो विनोद खेजड़ी के नीचे बेहोशी की हालत मे पड़ा था और उसके गले पर रस्सी का निशान बना हुआ था.


साथ ही संभवत विनोद ने रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या का प्रयास किया और रस्सी की गांठ खुल जाने से वो नीचे गया और बेहोश हो गया. हम विनोद को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने किसी पर हत्या का शक जाहिर नहीं किया है. एसएचओ जसवीर ने बताया कि विनोद ने आत्महत्या की है.


Reporter: Gopal Kanwar


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच


Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?


Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा