Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां शादी से पहले दूल्हे के घर होने वाली दुल्हन के अश्लील वीडियो पहुंच गए. इसके बाद लड़की का रिश्ता टूट गया. इस मामले को लेकर चूरू के कोतवाली पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज हुई है, जिसको लिंबायत पुलिस के पास भेजा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में आरोपी की पहचान जिशान नाम से युवक के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ रेप और जबरन वसूली का मामले दर्ज किए गए हैं. शिकायत में आरोपी के पिता, मां और भाई पर भी अपराध में कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही चूरू के रहने वाले हैं, जो फिलहाल सूरत में रह रहे थे. 



मिली शिकायत के मुताबिक, आरोपी युवक ने पहले लड़की के साथ दोस्ती की और उसके बाद साथ में फोटो खींची. फिर आरोपी ने उन फोटोज के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोपी ने पीड़िता की डराकर उसकी फोटोज घरवालों को भेजने की धमकी दी और उसके साथ सूरत के कई होटलों में रेप किया.



इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो भी बनाए, जिसके बाद से आरोपी ने वीडियो के जरिए पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. साथ ही रुपयों की मांग करने लगा. 



इसी बीच लड़की की रिश्ता चूरू के एक युवक के साथ हो गया. इसके बारे में जब आरोपी को पता चला तो उसने लड़की को शादी नहीं करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. 


 
वहीं, शादी की तैयारियों के दौरान लड़की का परिवार चूरू आ गया, जिससे गुस्साए आरोपी ने दूल्हे के घरवालों को लड़की के  अश्लील वीडियो भेज दिए. इस मामले में लिंबायत पुलिस का कहना है कि उनको चूरू के कोतवाली पुलिस स्टेशन से जीरो एफआईआर मिली. इसके आधार पर आरोपी जिशान और उसके घरवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.