Churu News: जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों, एमसीएमसी व आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं प्रलोभनमुक्त निर्वाचन में मीडिया की महत्ती भूमिका है. अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं की जागरुकता की दिशा में भी मीडिया का सहयोग अपेक्षित है. 


उन्होंने कहा कि प्रशासन और मीडिया के समन्वय से सही एवं सटीक जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी. मीडियाकर्मी अपेक्षित सहयोग करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें और बेहतरीन निर्वाचन में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. सत्यानी ने बताया कि जिले में विभिन्न निगरानी दलों ने सक्रिय होकर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है.  


मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां भी नियमित संपादित की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों व आपराधिक रिकॉर्ड वाले अभ्यर्थियों को उनके आपराधिक रिकॉर्ड को न्यूज चैनल व समाचार पत्रों के माध्यम से तीन बार प्रकाशित व प्रसारित करना होगा.  



यह रहेगा चुनावी कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही चूरू लोकसभा क्षेत्रा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 20 मार्च को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 27 मार्च तक नामांकन लिए जाएंगे. 28 मार्च को नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी. 30 मार्च तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा और 04 जून को मतगणना होगी. चूरू लोकसभा में कुल 22 लाख 04 हजार 186 मतदाता है. 


उन्होंने बताया कि चूरू लोकसभा में 11 लाख 51 हजार 896 पुरुष एवं 10 लाख 52 हजार 290 महिला मतदाता सहित कुल 22 लाख 04 हजार 186 मतदाता पंजीकृत हैं.


नोहर विधानसभा क्षेत्र में 148959 पुरुष एवं 133325 महिला मतदाता सहित कुल 282284 मतदाता, भादरा विधानसभा क्षेत्र में 144772 पुरुष एवं 131273 महिला मतदाता सहित कुल 276045 मतदाता, सादुलपुर विधानसभा क्षेत्रा में 129119 पुरुष एवं 120021 महिला मतदाता सहित कुल 249140 मतदाता, तारानगर विधानसभा क्षेत्रा में 137323 पुरुष एवं 125017 महिला मतदाता सहित कुल 262340 मतदाता, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 161033 पुरुष एवं 145347 महिला मतदाता सहित कुल 306380 मतदाता, चूरू विधानसभा क्षेत्र में 132536 पुरुष एवं 124280 महिला मतदाता सहित कुल 256816 मतदाता, रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 145491 पुरुष एवं 133789 महिला मतदाता सहित कुल 279280 मतदाता, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 152663 पुरुष एवं 139238 महिला मतदाता सहित कुल 291901 मतदाता पंजीकृत हैं. शेखावत ने बताया कि चूरू जिले में 1556 मतदान केन्द्र व 41 सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 1597 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. 


यह भी पढ़ेंः Holi 2024: 100 साल बाद चंद्र ग्रहण के साये में मनाई जाएगी होली, इन तीन राशियों पर पड़ेगा असर


यह भी पढ़ेंः राजस्थान के प्रतापगढ़ में दो नाबालिग भाइयों ने साढ़े 4 साल की बहन के साथ किया रेप