Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी, चूरू में पेड़ पौधों पर जमी ओस की बूंदें
Rajasthan Weather News: राजस्थान में ठंठ का असर बना हुआ है. चूरू में आज मंगलवार सुबह लगातार 6वें दिन घना कोहरा छाया रहा.पेड़ पौधों पर सुबह ओस की बूंदे जमी मिली.
Rajasthan Weather News: राजस्थान सर्द हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, चूरू अंचल में सुबह चली सर्द हवाओं व घने कोहरे ने आमजन की कंपकंपी छुड़ा दी. तो वहीं, रविवार व सोमवार को भी दिन भर धूप नहीं निकलने से बढ़ी ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे. जिले में आज मंगलवार सुबह लगातार 6वें दिन घना कोहरा छाया रहा. जिससे सड़कों पर चल रहे वाहन हेडलाइट के सहारे रेंगते दिखाई दिए.
असर आमजन की दिनचर्या पर दिखाई दिया
सर्द हवाओं से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया. वहीं, आज पेड़ पौधों पर ओस की बूंदे जमी हुई दिखाई दीं. शनिवार व रविवार की अपेक्षा आज अधिकतम तापमान में 2.डिग्री की गिरावट हुई है.इससे सर्दी बढ़ गयी.वहीं, न्यूनतम तापमान मे 0.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.कोहरे के कारण सुबह के समय वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.
ठेलों पर काफी भीड़ देखी गयी
सर्द हवाओं का सीधा असर आमजन की दिनचर्या पर दिखाई दिया. सुबह के समय घर से जल्दी निकलने वाले लोग आज देरी से निकले.ठंडी के मौसम में सुबह के समय चाय की थड़ियों व चाट पकोड़ी के ठेलों पर काफी भीड़ देखी गयी.
मावठ फसलों के लिये वरदान साबित होगी
प्रदेश में नये पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के करण मौसम में परिवर्तन हुआ है. सर्दी के पारे में गिरावट भी हुई है. वहीं, क्षेत्र में 5 दिन से लगातार मावठ आने से किसानों के चहरे पर भी खुशी दिखाई दी. किसानो का कहना है कि मावठ फसलों के लिये वरदान साबित होगी.
Reporter- Navratan Prajapat
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में यहां 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तापमान, गाड़ियों के शीशों पर जमी ओस