नई दिल्ली: PM Modi Kuwait Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हो चुके हैं. वे कुवैत के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने के इरादे से इस दौरे पर गए हैं. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के अमीर क्राउन प्रिंस से मुलाकात करेंगे. अरबियन गोल्फ कप के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे. इसके अलावा, PM मोदी भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे. चलिए जानते हैं कि कुवैत में भारतीयों की आबादी कितनी है, ये कितना कमा लेते हैं
कुवैत में रहते हैं इतने लाख भारतीय
साल 2023 में कुवैत की कुल आबादी 48.59 लाख थी. इसमें से 21 फीसदी आबादी तो केवल भारतीयों की ही है. यानी यहां पर 10 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट बताती है कि कुवैत में भारतीयों की स्थिति खास अच्छी नहीं है. वे यहां पर छोटे कमरों या लेबर कैंप में ही रहते हैं. हालात ऐसे हैं कि एक कमरे में 10 से 15 लोग रहते हैं. फिर भी इस देश में भारत की इतनी बड़ी आबादी क्यों है? चलिए जानते हैं...
यहां भारतीयों की इतनी सैलरी
कुवैत की कुल वर्कफोर्स में 30% भारतीय हैं. यहां पर भारतीयों की बड़ी संख्या ब्लू कॉलर जॉब्स में है. यानी अधिकतर भारतीय श्रमिक वर्ग में हैं, जो मजदूरी करते हैं. यहां पर मजदूरी में माली, खेती, कंस्ट्रक्शन और कार धोने से जैसे काम करते हैं. यहां पर सैलरी अच्छी है, इसलिए भारतीय इस देश में इतनी तादाद में जाते हैं.
स्किल्ड लेबर: कुवैत में स्किल्ड मजदूरों की औसत सैलरी 1260 कुवैती दिनार यानी 3,43,324 रुपये प्रति माह के करीब है.
अनस्किल्ड लेबर: अनस्किल्ड लेबर की कमाई 100 कुवैती दीनार यानी 28 हजार रुपये के करीब है.
मशीन वर्कर: मशीनरी काम जैसे गैस कटर, लैथ वर्कर को 140 से 170 कुवैती दिनार यानी 38 हजार से 46 हजार रुपये के बीच प्रति माह सैलरी दी जाती है.
ये भी पढ़ें- रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ऊंची इमारतों पर ड्रोन हमला, देखें VIDEO
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.