Churu News: देवगढ़ निवासी 24 वर्षीय अंजू शर्मा को साहवा पुलिस ने फर्जी महिला पुलिस अधिकारी के रूप में गिरफ्तार किया है. अंजू ने खुद को दिल्ली पुलिस की उपनिरीक्षक बताकर कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लगभग 13 लाख रुपये ठगे थे. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अंजू के घर पर छापा मारा, जहां उसने दिल्ली पुलिस की आईडी दिखाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंजू ने चूरू, हनुमानगढ़, फतेहाबाद, सिरसा और पानीपत के कई युवकों और युवतियों को अपने झांसे में लिया था. वह लगभग तीन वर्षों से फर्जी दिल्ली पुलिस की उपनिरीक्षक बनकर आलीशान जीवनयापन कर रही थी. पुलिस ने उसके पास से फर्जी पुलिस वर्दी, आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं. अंजू को अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने छह दिन का पुलिस रिमांड लिया है. बताया जा रहा है कि अंजू 10वीं में तीन बार फेल हो चुकी है.


 


जिसके गिरफ्तारी होने के बाद अब कई नये खुलासे भी सामने आये है. पुलिस ने नकली थानेदार को कल कोर्ट में पेश कर छह दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि में उससे पुलिस गहनता से पूछताछ करेगी. जिसमें कुछ नये खुलासे भी सामने आ सकते है. साहवा थानाधिकारी अल्का बिष्नोई ने बताया कि नकली थानेदार अंजू शर्मा के पास तीन गाड़िया है. जो उसके पिता और पति के नाम से है. पति मोहित शर्मा खुद कम्पीटीशन की तैयारी करता है. 


पति व ससुराल के लोगों को नहीं पता था की उनकी बहू नकली थानेदार बनकर लोगों से रूपए ऐंठने का काम कर रही है. तीन साल से दिल्ली पुलिस की फर्जी एसआई बनकर घूमने वाली अंजू शर्मा दो भाई बहनों में खुद बड़ी है. इसका 19 वर्षीय छोटा भाई पढ़ाई करता है. इसके पिता खेतीबाड़ी करते है. माता पिता को भी केवल इतना पता है कि वह पुलिस में हैं. मगर पुलिस में वह क्या है और कहा हैं इसका पता उनको भी नहीं हैं. थानाधिकारी अल्का बिष्नोई ने बिष्नोई ने बताया कि फर्जी थानेदार बनकर घूमने वाली अंजू शर्मा दसवीं में तीन बार फैल हो चुकी है. उसको पुलिस के द्वारा किये जाने वाले सामान्य काम के बारे में भी कुछ पता नहीं है.



इस फर्जी महिला थानेदार के झांसे मे कई बेरोजगार युवा आ चुके हैं.
फर्जी थानेदार बनकर चुरू हनुमानगढ, फतेहाबाद, सिरसा, पानीपत के कई युवक व युवतिया को सरकारी नोकरी मे भर्ती का झासां देकर करोडो रूपये ठगने की भी बात अब सामने आरही है.
इस फर्जी महिला थानेदार ने फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, पुलिस की वर्दी कैप बैल्ट पहनकर टोल, मन्दिरो पार्किंग का दिल्ली जयपुर, हरियाणा मे तीन साल से वी.आई.पी सुविधा का फायदा उठा रही थी.



डिसपी रोहित सांखला ने बताया कि साहवा पुलिस को सुचना मिली की पुलिस थाना साहवा द्वारा देवगढ गांव की महिला अन्जु शर्मा द्वारा पिछले काफी समय से दिल्ली पुलिस में धौला कुआ थाना क्षेत्र की महिला उप निरीक्षक बताकर वीआईपी सुविधा लेना व बेरोजगार युवक व युवतीयो को सरकारी नौकरी मे भर्ती कराने के एवज मे लाखो रूपये एंठती है. जिस पर महिला अन्जु शर्मा के बारे में गोपनीय रूप से जानकारी ली गई तथा संदिग्ध महिला अन्जु शर्मा को दस्तयाब कर दिल्ली पुलिस उप निरीक्षक से सबधित दस्तावेज व पदस्थापन के सबधं मे पुछताछ की गई तो अन्जु शर्मा ने स्वयं को दिल्ली पुलिस में फर्जी थानेदार बनकर पिछले तीन साल से दिल्ली में रहकर अपने रिस्तेदारो परिवारजन, पडौसीयो को दिल्ली पुलिस मे थानेदार बताकर लोगो को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखो रूपये एठने की बात सामने आई. फर्जी महिला थानेदार से पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर थाना ईलाका के कई लोगो द्वारा अन्जु शर्मा द्वारा सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने की सुचना प्राप्त होने पर थानाधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया .


डिसपी ने रोहित सांखला ने बताया कि कल 29 अक्टूबर को साहवा निवासी अर्जुन लाल जाति नाई उम्र 25 वर्ष ने पुलिस थाना साहवा में उपस्थित होकर अन्जु शर्मा पुत्री रामचन्द जाति ब्राहमण निवासी देवगढ पुलिस थाना साहवा द्वारा स्वंय को दिल्ली पुलिस मे उप निरीक्षक पद पर पदस्थापित होने व परिवादी को दिल्ली पुलिस मे हैड कानिस्टेबल के पद पर नौकरी देने के नाम पर 12,93,000 रूपये एठने बाबत रिपोर्ट पेश की जिस पर अभियोग सख्यां 163/2024 धारा 420,406,170 भादस मे दर्ज कर फर्जी महिला उपनिरीक्षक अन्जु शर्मा से पुछताछ कर मुकदमा मे गिरफतार किया गया. तप्तीश के दौराने अन्जु शर्मा के कब्जा से दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड जब्त किया गया. गिरफतार अन्जु शर्मा के मोबाईल फोन में दिल्ली पुलिस की युनिफार्म मे स्वयं के फोटाग्राफ व विडीयो मिले है इस इस सबधं मे जांच जारी है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!