Churu News: तहसील के चलकोइ बनिरोतान गांव ने चूरू तहसील में जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया. इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार चार साल पूरी हो गई है. लेकिन पिछले चार साल में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. बल्कि इस भ्रष्ट सरकार ने लोगों को लूटने का काम किया है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहा है, जब राहुल गांधी को ये भी पता नहीं है कि आटा लीटर में आता है या किलो में आता है, तो ऐसे नेता क्या देश चलायेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई - राजेन्द्र राठौड़


राठौड़ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. आये दिन राज्य में गैंगवार हो रही है. दिन दहाड़े गोलियां चल जाती है लेकिन इस कांग्रेस सरकार की आंख भी नहीं खुलती है. आये दिन राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे है. राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.


राज्य की जनता त्राहि त्राहि कर रही है लेकिन कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार जनता की कोई सुनवाई नहीं कर रही है. कांग्रेस सरकार की आपसी खींचातानी में जनता पिसती जा रही है. वहीं गत भाजपा की सरकार ने विकास गंगा बहाई थी. गांव-गांव, ढाणी- ढाणी व शहर शहर में भाजपा सरकार ने विकास की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया था. आगे भी भाजपा के राज में विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा. यात्रा के प्रभारी बनवारीलाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस के राज में न तो किसानों का कर्ज माफ किया है और ना ही युवाओं को रोजगार मिला है.


ये भी पढ़ें- 4 साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं का पलटवार, जश्न नहीं, जुल्म ढाह रही गहलोत सरकार


ये रहे मौजूद


इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चन्द्राराम गुरी,पदम सिंह राठौड़, बसंत शर्मा, वासुदेव चावला, सीताराम लुगरिया,रामकरण फगेड़िया,सुरेश सारस्वत, रणवीर सिंह कस्वां,सम्पत सिंह खींवासर, भास्कर शर्मा, अभिषेक चोटिया, मनोज श्योपुरा, सुनील ढाका, जंगशेर खान पिथिसर, सत्तार खान, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मदनगोपाल बालान, चेतराम सहारण, कपिल रक्षक, आदिल खान आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर चलकोइ सरपंच भंवरलाल स्वामी, इंद्रपुरा सरपंच भंवर किशन सिंह, सहजूसर सरपंच शिवराम गोदारा, कड़वासर सरपंच सुरेन्द प्रजापत, भामासी सरपंच हरदयालसिंह व लालसर सरपंच गोपाल कस्वां आदि ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया. संचालन चन्द्राराम गुरी ने किया. जन आक्रोश यात्रा चलकोइ बनिरोतान, इंद्रपुरा, झारिया, सहजूसर , कड़वासर, बूंटीया, भामासी,लालासर आदि गांवों में निकाली गई.


Reporter- Gopal kanwar