Raksha Bandhan 2023: पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी, भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जवानों को बांधा रक्षा सूत्र
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर बधाई दी.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस जवानों को बांधा रक्षा सूत्र बांधा. सरदारशहर पुलिस थाना में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा की सहसंयोजक शिल्पा स्वामी के नेतृत्व में थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई शहीद पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों को राखी बांधी. उन्होंने पुलिस कर्मचारियों से यह भी प्रण लिया कि वे समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को कम करने का प्रयास करे और दोषियों को जल्द सजा दें.
पुलिस जवानों को बांधी राखी
इस दौरान पुलिस थाना के कर्मचारियों को राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन की बधाई दी. इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की सहसंयोजक शिल्पा स्वामी ने बताया कि कई बार अपनी नौकरी के कारण पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा सकते और इन्हीं कारणों के चलते उनकी बहनें भी उन्हें राखी बांधने के लिए नहीं आ सकती है.
रक्षाबंधन की दी बधाई
तो ऐसे में उन्हें भी इस त्यौहार के दौरान अपनी बहन की कमी खलती है. इसी कमी को पूरा करने के लिए हमारे द्वारा ही अभियान चलाया गया है. जिसके तहत उन्होंने पुलिसकर्मियों को राखी बांधी है ताकि त्योहार के दौरान उन्हें अपनी बहन की कमी ना कर सके. शिल्पा स्वामी ने बताया कि राखी के त्योहार के दौरान पुलिसकर्मियों को राखी बांधी गई और उनसे महिला सुरक्षा का वचन भी लिया गया ताकि देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- आज इस शुभ मुहूर्त में बांध सकते हैं राखी, भाई के आरती के समय ये करना ना भूलें
इस अवसर पर महिला मोर्चा की सदस्यों ने ड्यूटी पर तैनात यातायात प्रभारी गणपत राम और कांस्टेबल नरेंद्र दहिया को भी राखी बांधी, वही इस अवसर पर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने राखी बांधने वाली सभी बहनों को आश्वासन दिया कि शहर में महिलाओं के प्रति पुलिस सजकता के साथ कार्य करेगी और उनकी रक्षा करेगी.
इस अवसर पर भाजपा मोर्चा की सहसंयोजक शिल्पा स्वामी, रचना गोदारा, खुशबू सैनी, संजू गोदारा, आईना स्वामी, तनु सैनी आदि उपस्थिति रही.