Sikar Crime News:नीमकाथाना में चोरों ने बाबा मोटा मंदिर को बनाया निशाना,दान पात्र को लोहे की राड़ तोड़ने का किया प्रयास
Churu Crime News:राजस्थान के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत करजो गांव में बाबा मोटा मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया.यहां पर चोर मंदिर में घुसे और दान पात्र को सरिये से तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दान पत्र तोड़ने में नाकाम रहे.
Churu Crime News:राजस्थान के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत करजो गांव में बाबा मोटा मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया.यहां पर चोर मंदिर में घुसे और दान पात्र को सरिये से तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दान पत्र तोड़ने में नाकाम रहे.
करजो गांव के बाबा मोटा मंदिर की है घटना
जब चोरों को मंदिर में लगे सीसीटी कैमरे की भनक लगी तो चोर जाते समय एक चांदी का छत्र लेकर फरार हो गए और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर फरार हो गए घटना का वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सामने आया है.
मामला सोमवार की रात का है, जहां रोज की तरह पुजारी पूजा अर्चना करने के बाद रात को घर चला गया देर रात दो चोर मंदिर में घुसे और ताला तोड़कर दान पत्र को सरिए से तोड़ने का प्रयास किया.
जाते वक्त मंदिर का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए चोर काफी प्रयास करने के बाद भी दान पात्र नहीं टूटा तो चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे की तरफ गई, तो चोरों ने मंदिर से चांदी का छात्र लेकर फरार हो गए और जाते समय कैमरा भी तोड़कर चले गए. घटना की पूरी वारदात उस समय लगी जब ग्रामीण सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए तो मंदिर में सामान बिखरा हुआ मिला.
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी.