Churu Crime News:राजस्थान के नीमकाथाना इलाके के पाटन थाना अंतर्गत करजो गांव में बाबा मोटा मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया.यहां पर चोर मंदिर में घुसे और दान पात्र को सरिये से तोड़ने का प्रयास किया लेकिन दान पत्र तोड़ने में नाकाम रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करजो गांव के बाबा मोटा मंदिर की है घटना
 जब चोरों को मंदिर में लगे सीसीटी कैमरे की भनक लगी तो चोर जाते समय एक चांदी का छत्र लेकर फरार हो गए और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर फरार हो गए घटना का वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सामने आया है. 


मामला सोमवार की रात का है, जहां रोज की तरह पुजारी पूजा अर्चना करने के बाद रात को घर चला गया देर रात दो चोर मंदिर में घुसे और ताला तोड़कर दान पत्र को सरिए से तोड़ने का प्रयास किया.



जाते वक्त मंदिर का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ गए चोर काफी प्रयास करने के बाद भी दान पात्र नहीं टूटा तो चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे की तरफ गई, तो चोरों ने मंदिर से चांदी का छात्र लेकर फरार हो गए और जाते समय कैमरा भी तोड़कर चले गए. घटना की पूरी वारदात उस समय लगी जब ग्रामीण सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए तो मंदिर में सामान बिखरा हुआ मिला.


इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी.



यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:अलवर सीट के लिए पार्टीयों ने उतारा अपना उम्मीदवार,जानिए किस पार्टी ने मारी है सबसे ज्यादा बाजी


यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024:CM भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना,कहा-2014 से पहले देश भ्रष्टाचार में लिपटा था