सुजानगढ़: शिक्षक के तबादले से नाराज विद्यार्थी और अभिभावक, वापस लाने की मांग पर अड़े
परिजनों ने बताया कि हमारी बस्ती में यह एक मात्र स्कूल है, जिसमें 75 छात्र-छात्राए पढ़ती हैं. स्कूल में शिक्षकों की पहले ही कमी थी, तीन महीने पहले शिक्षक विश्राम मीणा को लगाया गया था, जिनका तबादला करने से नाराज विद्यार्थी और ग्रामीणों ने तीन घन्टे तक स्कूल का ताला नहीं खोलने दिया.
Sujangarh: बीदासर तहसील के ग्राम सारंगसर की राजीव बस्ती में चल रहे राजकीय शिक्षाकर्मी प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों और परिजनों ने अध्यापक के तबादले को लेकर कल स्कूल का ताला लगाया था और उसी शिक्षक को वापस लगाने की पुरजोर मांग की.
स्कूल के बच्चों और परिजनों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें- 9 साल बाद पंचायतीराज LDC भर्ती में बेरोजगारों को राहत, डेढ़ महीने में मिलेंगी 4000 नौकरियां
परिजनों ने बताया कि हमारी बस्ती में यह एक मात्र स्कूल है, जिसमें 75 छात्र-छात्राए पढ़ती हैं. स्कूल में शिक्षकों की पहले ही कमी थी, तीन महीने पहले शिक्षक विश्राम मीणा को लगाया गया था, जिनका तबादला करने से नाराज विद्यार्थी और ग्रामीणों ने तीन घन्टे तक स्कूल का ताला नहीं खोलने दिया.
मौके पर पहुंचे सरपंच विक्रम राणा और पीईओ सतीश ने ग्रामीण और छात्र छात्राओं से समझाइश की तो स्कूल का ताला खोला गया. बच्चों के परिजनों ने बताया कि जबतक शिक्षक मीणा को स्कूल में वापस नहीं लगाया जाता है तबतक हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे क्योंकि शिक्षक मीणा बच्चों को अच्छी शिक्षा देता था, उसी का यहा से तबादला कर दिया गया है, बच्चे भी शिक्षक के तबादले से मायूस है बच्चों ने कहा कि हमें वहीं गुरुजी वापस चाहिए.
ग्रामीणों ने कहा कि यहा 4 से 5 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा स्कूल भी नहीं है. एक तरफ तो सरकार बच्चों में शिक्षा बढ़ावा देने का दावा कर रही है तो दूसरी ओर हमारी ऐसी समाज के बच्चों की शिक्षा अध्यापकों की कमी के कारण प्रभावित हो रही है. जबतक विभाग शिक्षकों की कमी पूरी नही करेगा तबतक हमारे बच्चे स्कूल नही आएंगे.
Reporter- Gopal Kanwar
चूरू की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: सांप से ज्यादा जहरीले होते हैं जिंदगी में ये 3 लोग, बिना जहर उगले ही लेते हैं डस
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढे़ं- भाभियों और शादीशुदा महिलाओं की ये बातें लड़कों को करती हैं अट्रैक्ट, खुद किया खुलासा