Churu: चुरू के सुजानगढ़ में छापर कस्बे में लम्पी से जूझ रहें गौवंश की सेवा के लिए आगे आई छापर की सेवा समिति. समिति के लोग निःस्वार्थ भाव से रात दिन गौवंश को बचाने जुटें हैं. इस दौरान छापर के रामधाम पंडाल में शिविर का आयेजन किया गया. कस्बे के युवाओं द्वारा स्वयं के संसाधनों से रामधाम पंडाल में एंबुलेंस, मेडिकल सुविधाओं सहित आइसोलेसन सेंटर बनाया गया है. युवाओं के साथ प्राइवेट पशुधन सहायक भी गौवंश की सेवा कर रहें है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामधाम पंडाल जो कि किसी प्रकार के सरकारी सहयोग से संचालित नहीं होता है, यहां गंभीर हालत में निराश्रित गौवंश को एंबुलेंस की सहायता से लाया जा रहा है और उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. लम्पी बिमारी से पीड़ित गौमाता के लिए गो सेवा समिति छापर द्वारा राम धाम पांडाल मे आइसलोसन वार्ड बनाकर गांव की निराश्रित गायों की सेवा की जा रही है. आइसोलेशन वार्ड में लगभग लम्पी से ग्रषित 100-150 गायों का इलाज अभी चल रहा है, 200-250 गायों का इलाज कर के उनको रिलीज कर दिया गया है. 


गौ शाला संचालक कमल रतावा ने बताया कि निजी टेन्ट हाउस मलिक छापर द्वारा गायों के लिए निशुल्क टेंट सुविधा तथा डॉ. पवन कुमार के निदेशन में प्राइवेट पशुधन सहायक धर्माराम गोदारा व सुधीर दूत की देखरेख में इलाज कर रहें हैं. पिछले लंबे समय से रामधाम पांडाल में गौ सेवकों द्वारा गौवंश को बचाने के लिए की जा रही मुहिम निश्चय ही एक उदाहरण है कि, अपने स्तर पर अगर प्रयास किये जायें तो बीमारी को विकराल रूप लेने से रोका जा सकता है.


Reporter - Gopal Kanwar


चुरू की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें


IAS रिया डाबी ने रणथंभौर से शेयर की खूबसूरत फोटोज, फैंस बोले- ब्यूटीफुल क्वीन


बस इन 2 मंत्रों का जाप, लव मैरिज के लिए तैयार हो जाएंगे घरवाले!