Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले के महुखेड़ा गांव में एक बाघ के हमले से हड़कंप मच गया. इस हमले में 3 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बाघ के हमले में घायल विनोद को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गंभीर रूप से घायल विनोद का इलाज जारी



गंभीर रूप से घायल विनोद के पैर पर गहरे घाव हैं, जिसके चलते उसे SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग ने जानकारी दी कि फिलहाल विनोद की स्थिति सामान्य है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज जारी है. अन्य 2 घायलों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है.



घायल विनोद ने बताया कि गांव में बाघ के आने की खबर सुनने पर वह उसे देखने के लिए गया था. इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसके पैर पर काट लिया. विनोद का कहना है कि बाघ अचानक झाड़ियों से निकलकर सामने आ गया, जिससे बचने का कोई मौका नहीं मिला.



बाघ की सूचना पर सरिस्का अभ्यारण के साथ अन्य टीमें मौके पर पहुंची और दिन भर टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. ऐसे में पुलिस द्वारा क्षेत्र में ग्रामीणों को घरों में रहने की अपील की गई है. साथ ही वन विभाग की टीम रात्रि में मौके पर ही डटी हुई है.



दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार और SP रंजीता शर्मा भी मौके पर पहुंचे और सफलता के साथ टाइगर का रेस्क्यू हो साथ ही कोई हताहत नहीं हो इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए.



वहीं वन विभाग के अधिकारियों की माने तो संभव है कि टाइगर रात्रि को वापस सरिस्का अभ्यारण लौट सकता है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो सुबह फिर से टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने का काम शुरू किया जाएगा.