Ramesh Bidhuri Controversy: कांग्रेस सांसद और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी पर दिए गए दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर बवाल मचा हुआ है. बिधूड़ी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से भी जीभ काटने की धमकी दी गई है.
Trending Photos
Ramesh Bidhuri Statement Controversy: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी और भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी का कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का विवादित बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिधूड़ी को अब खतरकान धमकी दी गई है. यह धमकी मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से किसी जितेंद्र भदौरिया ने दी है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बिधूड़ी को ग्वालियर आने का चैलेंज दिया गया और जीभ काटने की धमकी दी गई है. पोस्ट करने वाला व्यक्ति खुद को कांग्रेस नेता बता रहा है. इधर, रमेश बिधूड़ी के लिए शेयर की गई यह धमकी भरी पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया जितेंद्र भदोरिया ने कांग्रेस सांसद और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सपोर्ट में लिखा- ‘रमेश बिधूड़ी भाजपा नेता जी अपनी औकात में रहो, आदरणीय प्रियंका गांधी के विषय में अपने बाप की औलाद हो ग्वालियर आ जाओ जीव काट डालूंगा तलवार से’.
प्रियंका गांधी पर क्या बोले थे रमेश बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कालकाजी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया था. बिधूड़ी ने सफा के दौरान कहा कि लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.
बिधुड़ी ने आतिशी पर दिया विवादित बयान
रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के अलावा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपना नाम बदलकर मार्लेना से सिंह कर बाप बदल लिया है. बिधूड़ी को भाजपा ने कालकाजी से आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. इसके जवाब में सीएम आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी मेरे 80 साल के पिता को गाली दी है. आतिशी ने बिधुड़ी से पूछा कि क्या आप चुनाव के अब इतनी गंदी राजनीति करेंगे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!